Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

कुबेरेश्वर धाम में भोजशाला का पांडाल गिरा, एक की मौत, 14 घायल

दो गंभीर घायलों को भोपाल रैफर किया, अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में चल रहा है इलाज

सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में भोजन का पांडाल गिरने से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को भोपाल के लिए रैफर किया गया है। अन्य 12 घायलों का जिला चिकित्सालय सीहोर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद भी मोर्चा संभाला औैर लोगों को सांत्वना देेतेे रहे कि वे चिंता नहीं करें।
गुरू पूर्णिमा के अवसर पर कुबेरेेश्वर धाम पर गुरूदीक्षा का कार्यक्रम आयोेजित किया गया था। एक दिन पहले से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु-भक्त यहां पर गुरूदीक्षा लेने के लिए एकत्रित होने लगे थे। बुधवार को सुबह से भी बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचे और गुरूदीक्षा ली। दिनभर रिमझिम बारिश के बीच कार्यक्रम चलता रहा, लेकिन रात करीब साढ़े 8 बजेे के आसपास हवा के साथ बारिश होने लगी। इसके कारण यहां पर बनाए गए भोेजन का पांडाल अचानक से गिर गया। इस हादसे में 15 लोग चपेट में आ गए। इनके उपर भोजन पांडाल में लगे लोहे के एंगल गिर गए। हादसे में 15 लोग घायल हो गए थे। घायलों को जिला चिकित्सालय में भेजा गया, लेकिन यहां पर एक महिला की मौत हो गई। महिला का नाम उमा मीणा बावड़ियाकला कन्नौद की निवासी बताया जा रहा है, वहीं दो अन्य गंभीर घायलों कोे भोपाल के हमीदिया अस्पताल में रैफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।
हादसे की घटना के बाद विधायक भी पहुंचे-
हादसे की सूचना लगते ही सीहोर विधायक सुदेश राय भी जिला चिकित्सालय पहुंचे औैर घायलों की स्थिति देखी। विधायक ने डॉक्टरोें से भी चर्चा की और सभी को बेहतर एवं समुचित इलाज केे निर्देेश दिए। विधायक ने सभी घायलों से भी मुलाकात करके उन्हें सांत्वना दी। इधर घटना केे बाद प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी भी कुबेरेश्वर धाम पहुंचे।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी संभाला मोेर्चा-
घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी मोर्चा संभाल लिया। वे माईक से एनाउंसमेंट करतेे रहेे कि कोई भी चिंता नहीं करें। सभी स्थितियां नियंत्रण मेें हैैं। उन्होंने वहां पर मौैजूद सेवादारों को भी लोगों को परेेशानियोें से बचानेे के निर्देेश दिए। दरअसल गुरूपूर्णिमा के कारण बड़ी संख्या में लोग कुबेेरेश्वर धाम पहुंचे थेे, जिनमें से कई लोग यहीं पर रूकेे भी रहे। घटना के बाद कोई भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित न हो, इसको लेकर भी सतर्कता बरती गई।
हादसे में येे हुए घायल-
कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे में उमाबाई मीणा निवासी कन्नौद की मौैत हो गई है, तोे वहीं घायलों में ज्योति लोवंशी निवासी भोपाल, श्रद्धा निवासी इंदौर, राजेंद्र शर्मा मंडी सीहोर, रिमझिम राजेंद्र कुमार निवासी आगरा, रजनी सिंह विजय सिंह होशंगाबाद, कुसुम भाटी अमरसिंह भाटी नोएडा, दीपक मनोहर उज्जैन, मुकेश शर्मा सागरमल शर्मा दिल्ली, दीपक सूर्यवंशी सीहोर, प्रेमसिंह गुप्ता, कमलेश हाडा रघुराज सिंह हाडा निवासी कोटा बताए जा रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button