
सीहोर। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में भोजन का पांडाल गिरने से 15 लोग घायल हो गए। घायलों को जिला चिकित्सालय भेजा गया, लेकिन यहां पर इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई। दो गंभीर घायलों को भोपाल के लिए रैफर किया गया है। अन्य 12 घायलों का जिला चिकित्सालय सीहोर में इलाज चल रहा है। घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने खुद भी मोर्चा संभाला औैर लोगों को सांत्वना देेतेे रहे कि वे चिंता नहीं करें।
हादसे की घटना के बाद विधायक भी पहुंचे-
पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी संभाला मोेर्चा-
घटना के बाद पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी मोर्चा संभाल लिया। वे माईक से एनाउंसमेंट करतेे रहेे कि कोई भी चिंता नहीं करें। सभी स्थितियां नियंत्रण मेें हैैं। उन्होंने वहां पर मौैजूद सेवादारों को भी लोगों को परेेशानियोें से बचानेे के निर्देेश दिए। दरअसल गुरूपूर्णिमा के कारण बड़ी संख्या में लोग कुबेेरेश्वर धाम पहुंचे थेे, जिनमें से कई लोग यहीं पर रूकेे भी रहे। घटना के बाद कोई भगदड़ जैसी स्थिति निर्मित न हो, इसको लेकर भी सतर्कता बरती गई।
हादसे में येे हुए घायल-
कुबेरेश्वर धाम में हुए हादसे में उमाबाई मीणा निवासी कन्नौद की मौैत हो गई है, तोे वहीं घायलों में ज्योति लोवंशी निवासी भोपाल, श्रद्धा निवासी इंदौर, राजेंद्र शर्मा मंडी सीहोर, रिमझिम राजेंद्र कुमार निवासी आगरा, रजनी सिंह विजय सिंह होशंगाबाद, कुसुम भाटी अमरसिंह भाटी नोएडा, दीपक मनोहर उज्जैन, मुकेश शर्मा सागरमल शर्मा दिल्ली, दीपक सूर्यवंशी सीहोर, प्रेमसिंह गुप्ता, कमलेश हाडा रघुराज सिंह हाडा निवासी कोटा बताए जा रहे हैं।