Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर, रेहटी सहित जिलेभर में सीएम राइज स्कूलों के भवनों के लिए हुआ भूमिपूजन

सीहोर जिले में पहले चरण में बनेंगे 9 स्कूलों के भवन, प्रत्येक भवन की लागत 30 करोड़ रुपए

सीहोर-रेहटी। प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में सीएम राइज स्कूलों के लिए भवनों का निर्माण होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय, रेहटी सहित अन्य जगह भूमिपूजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन आयोजनों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा स्कूलों का स्टॉफ, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकों ने भी शिरकत की। सीहोर जिले में पहले चरण में 9 सीएम राइज स्कूलों के भवनों का निर्माण होगा। इनमें प्रत्येक भवन की कीमत 30-30 करोड़ रुपए आएगी। भवन निर्माण का कार्य मध्यप्रदेश भवन विकास निगम को सौंपा गया है। भूमिपूजन कार्यक्रम का प्रदेश स्तरीय आयोजन इंदौर में हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, शिक्षा राज्यमंत्री इंदर सिंह परमार शामिल हुए। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिलेभर में आयोजित हुए कार्यक्रमों में भी किया गया। इस दौरान सभी ने बैठकर मुख्यमंत्री के भाषण को भी सुना।
सीएम राइज स्कूल बच्चों के लिए कारगर साबित होंगे : सुदेश राय
सीहोर नगर के गल्ला मंडी स्थित शासकीय मनुबेन सीएम राइज स्कूल का विधायक सुदेश राय एवं नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने भूमिपूजन किया। इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के बच्चों को आज सीएम राइज स्कूल की एक नई सौगात दे रहे हैं। सीएम राइज स्कूल बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कारगर साबित होंगे। प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की शुरूआती नींव को मजबूत करने के साथ ही उनकी प्रतिभाओं को निखारने तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए सीएम राइज स्कूल बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यावसायिक शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने कहा कि सीएम राइज स्कूल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की शिक्षा जगत में एक अनूठी पहल है। जिसके माध्यम से प्रदेश में सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को एक समान शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। कार्यक्रम में एसडीएम अमन मिश्रा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में शासकीय मनुबेन सीएम राइस के प्राचार्य ने सीएम राइज स्कूल में संचालित होने वाली गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में नायब तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी उदय उपेन्द्र भिड़े, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य आरके बांगरे सहित अनेक पार्षद, जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
सीएम राइज स्कूल बच्चों की प्रतिभाओं को निखारेंगे-
रेहटी के सीएम राइज स्कूल में भी भूमिपूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल ने कहा कि सीएम राइज स्कूल बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने में कारगर साबित होंगे। इन स्कूलों में आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे बच्चों को आधुनिक तरीके से पढ़ाया जा सकेगा। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर की गई। इसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। यहां पर इंदौर से आयोजित मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण किया गया एवं मुख्यमंत्री का भाषण भी उपस्थित अतिथियों, शिक्षकों, विद्यार्थियों सहित आमजनों को सुनाया गया। इसके बाद स्कूल की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस दौरान स्वागत गीत सहित भजनों पर छात्राओं ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस दौरान नगर परिषद रेहटी के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, उपाध्यक्ष अर्चना राजीव शर्मा, भाजपा के सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भवन निर्माण के लिए भूमिपूजन किया गया। इस मौके पर भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता अनार सिंह चौहान, मंडल महामंत्री, थाना प्रभारी गोपिन्द्र सिंह राजपूत सहित नगर के वरिष्ठजन, प्रबुद्धजन, स्कूल के शिक्षक, छात्र-छात्राएं सहित आमजन भी मौजूद रहे।
सीएम राइज स्कूल में बच्चों का होगा समग्र विकास-
बिलकिसगंज में सीएम राइज स्कूल का इछावर विधायक करण सिंह वर्मा ने भूमिपूजन किया। कार्यक्रम स्थल पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। इस अवसर पर विधायक श्री वर्मा ने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में बच्चों का समग्र विकास होगा। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूल शिक्षा जगत में एक अच्छी पहल है। सीएम राइज स्कूलों से सभी वर्ग के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि सीएम राइज स्कूलों में छात्र-छात्राओं आधुनिक प्रयोगशाला, कम्प्यूटर लेब, स्मार्ट क्लॉस, पुस्तकालय की सुविधा के साथ कला, संगीत, खेल-कूद और व्यावसायिक शिक्षा भी उपलब्ध कराई जाएगी। कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष नावड़ी बाई, जनपद सदस्य नरेश मेवाड़ा, सरपंच प्रिया जांगड़े सहित अनेक जनप्रतिनिधि, शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।
सीएम राइज स्कूल से निखरेगी बच्चों की प्रतिभा-
प्रदेश के हर क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदान करने तथा बच्चों के समग्र विकास के लिए मुख्यमंत्री सीएम राइज योजना के तहत प्रदेश में मॉडल के रूप में सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। सीएम राइज स्कूल योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सही शिक्षा का ज्ञान, कौशल विकास और बच्चों में खेल तथा अन्य प्रतिभाओं (नृत्य, कला, संगीत) को विकसित करना है। सीएम राइज स्कूल बच्चों की छुपी प्रतिभाओं को निखारने और उनके भविष्य निर्माण में बेहतर साबित होंगे। शासकीय मनुबेन सीएम राइज स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी प्रियंका लोधी ने बताया कि सीएम राइज स्कूल में उन्हें निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रियंका बताती है कि उन्हें स्कूल में नियमित कक्षाएं दी जाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button