सीहोर पुलिस की बड़ी सफलता: 3 किलो 99 ग्राम गांजा व 14 लाख से अधिक नकदी के साथ आरोपी पकड़ाया
- कोतवाली थाना पुलिस ने की कार्रवाई
सीहोर। नववर्ष-2025 के पहले ही दिन सीहोर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सीहोर कोतवाली थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए आरोपी के पास से 3 किलो 99 ग्राम गांजा, 14 लाख 45 हजार 200 रूपए नकदी सहित तस्करी में उपयोग की गई स्कूटी भी बरामद की है।
सीहोर जिले में मादक पदार्थों सहित अन्य अवैध कार्यों के लिए पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन, एएसपी गीतेश गर्ग व नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में कोतवाली थाना पुलिस ने भी बड़ी कार्रवाई करते हुए तस्कर के पास से 3 किलो 99 ग्राम गांजा व 14 लाख 45 हजार से अधिक की नकदी बरामद की है। इस खुलासे के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को थाना प्रभारी कोतवाली मनोज मालवीय को अपने मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की बड़ी ग्वालटोली गंज में चंपालाल यादव पिता दुर्गाप्रसाद नाम का व्यक्ति गांज बेचता है। वह वर्तमान समय में भी गांजे की पुड़िया घर से बेच रहा है, जिसके पास में बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा हो सकता है। इसके बाद कोतवाली थाना प्रभारी मनोज मालवीय द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया एवं टीम बनाकर चंपालाल यादव के घर पर दबिश दी गई। पुलिस टीम को चंपालाल यादव पिता दुर्गाप्रसाद आय़ु 42 निवासी फरेला कालोनी बड़ी ग्वालटोली सीहोर के कब्जे से 3 किलो 99 ग्राम गांजा व नगदी 14,45,200 रूपए एवं तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी मिली। आरोपी चंपालाल यादव के विरूद्ध अपराध क्र. 02/2025 धारा 08/20 एन.डी.पी. एस. एक्ट व 111 (3) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
कई वर्षों से बेच रहा था अवैध गांजा –
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी चंपालाल यादव पिछले कई वर्षों से यह अवैध कार्य कर रहा है। वह अपनी स्कूटी से गांजे की पुड़िया बनाकर बेचा करता था एवं गांजा बेचने से प्राप्त रूपयों को घर के बगीचे में गड्डा बनाकर गाड़कर रखता था। पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी चंपालाल यादव पर कई थानों में भी मामले पंजीबद्ध हैं। उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 799/17 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट, अपराध क्रमांक 713/22 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट 3, अपराध क्रमांक 230/24 धारा 49 ए आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 348/24 धारा 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 531/24 धारा 296, 115 (2), 351 (3) बीएनएस, अपराध क्र. 02/25 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट 111 (3) बीएनएस के तहत भी मामले दर्ज हैं।
इनकी रही सराहनीय भूमिका –
इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, उनि थाना प्रभारी मनोज मालवीय, उनि विक्रम आदर्श, उनि राजेन्द्र उईके, सउनि पतिराम पाटिल, पंकज यादव, लखन धाकड़, चंद्रभान सेन, शशिप्रकाश यादव, गौरव मालवीय, ब्रजमोहन चौधरी, अभिषेक (थाना मंडी), विक्रम जाट, हमीर, रिकीं हलदार सीहोर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।