‘चलता बम’ बनी बाइक, भीषण विस्फोट से युवक की दर्दनाक मौत

सीहोर। इछावर-आष्टा मार्ग पर रविवार सुबह उस वक्त दहशत फैल गई, जब एक चलती बाइक अचानक बम की तरह फट गई। विस्फोट इतना भयानक था कि बाइक सवार युवक के शरीर के परखच्चे उड़ गए और धड़ से अलग होकर पैर काफी दूर जा गिरे। मामले की जांच में पुलिस जुटी हुई है।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक अपनी बाइक पर भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री ले जा रहा था। रास्ते में किसी कारणवश इसमें ब्लास्ट हो गया। धमाके की आवाज सुनते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन वहां का मंजर देखकर हर कोई दहल गया। सडक़ पर चारों तरफ बाइक के अवशेष और मानव अंग बिखरे पड़े थे।
नहीं हो पाई मृतक की पहचान
सूचना मिलते ही इछावर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल को सील कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि शव की स्थिति इतनी क्षत विक्षत है कि अब तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मृतक की शिनाख्त के लिए बाइक के इंजन नंबर और आसपास के गांवों से संपर्क कर रही है। इछावर पुलिस का कहना है कि मामला संदिग्ध है। युवक इतनी भारी मात्रा में विस्फोटक कहां से लाया था और इसे कहां ले जाया जा रहा था, यह जांच का विषय है।

Exit mobile version