
सीहोर। जिले के बुधनी में अफसरों की अगुवाई में बाइक पर सवार होकर हर घर तिरंगा-हर घर स्वच्छता यात्रा निकाली गई। यात्रा का उद्देश्य नागरिकों में देशभक्ति की भावना जागृत करना और स्वतंत्रता का संदेश जन-जन तक पहुँचाना है। यह रैली कलेक्टर सीहोर बालागुरु के. तथा पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में निकाली गई। बाइक रैली का शुभारंभ दशहरा मैदान से हुआ, जो टीटीसी होते हुए नगर के मुख्य मार्गों, महाराणा प्रताप चौराहा से होते हुए पुनः दशहरा मैदान पर संपन्न हुई। समापन अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं नागरिकों ने मानव श्रृंखला बनाकर एकता, देशभक्ति एवं राष्ट्रीय एकजुटता का संदेश दिया। इस आयोजन में विभिन्न विभागों के लगभग 300 कर्मचारी भागीदार बने और “हर घर तिरंगा – हर घर स्वच्छता” अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया। रैली में बुधनी एसडीएम दिनेश सिंह तोमर, एसडीओपी बुधनी रवि शर्मा, थाना प्रभारी डीएसपी चैन सिंह रघुवंशी, नगर पालिका सीएमओ संतोष रघुवंशी जनपद सीईओ दिनेश जैन, शिक्षा विभाग के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित हुए।