सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार का जन्मदिन 8 अगस्त 2024 को उनके गृह ग्राम झरखेड़ा में धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारी, कार्यकर्ता सहित आमजनों ने घर पहुंचकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भी उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया एवं जन्मदिन के अवसर पर बधाई दी। इस अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा सीहोर नगर मंडल के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार का पुष्पगुच्छ भेंटकर, माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर सुनील राय, प्रणय शर्मा, विजय यादव, तुषार सोनी, समीर सेन, विशाल पाटीदार, कान्हा सोनी, फेज खान, विराज राय आदि उपस्थित रहे। इससे पहले जन्मदिन के अवसर पर जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार ने मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की एवं आशीर्वाद लिया।