Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

सीहोर पुलिस अधीक्षक का जन्मदिन : पुलिस टीम ने दिए नायाब तोहफे, किए दो बड़े खुलासे

सायबर पुलिस टीम ने चोरियों के 150 से अधिक मोबाइल जप्त किए तो कोतवाली पुलिस ने किया वाहन चोर गिरोह का किया खुलासा

सीहोर। 30 अगस्त को सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का जन्मदिन था। जन्मदिन के अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत पुलिस लाइन में पौधरोपण करके पुलिस परिवार के साथ में जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ने लोगों से भी अपील की कि वे अपने जन्मदिन, बच्चों के जन्मदिन एवं शादी की सालगिरह पर जरूर पौधरोपण करें। इधर सीहोर पुलिस ने भी अपने कप्तान के जन्मदिन पर उन्हें नायाब तोहफे देकर जन्मदिन को और ज्यादा खुशी का दिन बना दिया। दरअसल सीहोर सायबर पुलिस ने जहां चोरी एवं गुम हुए करीब 150 से अधिक मोबाइलों को खोजकर वास्तविक लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया है तो जन्मदिन से एक दिन पहले कोतवाली पुलिस थाने ने अंतरराज्जीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करके जन्मदिन को बेहतर बना दिया।
सायबर सेल ने दिया चोरी के मोबाइलों का खुलासा करके गिफ्ट-
सीहोर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत रहने वाले लोगों की कई शिकायतें थानों में दर्ज हुई थीं कि उनके मोबाइल गुम हो गए, चोरी हो गए या कहीं गिर गए। मोबाइल चोरी की लगातार होती घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश पर एएसपी गीतेश गर्ग व सीएसपी नीरंजन सिंह राजपूत के नेतृत्व में सायबर सेल टीम का गठन कर उक्त गुम मोबाइल खोजने हेतु निर्देशित किया गया। इसके बाद सायबर टीम ने वर्ष 2020 से अगस्त-2022 तक के गुम मोबाइलों को तकनीकी सहायता से सर्च किया, जिसमें से कुल 154 गुम मोबाइल की पतारसी कर प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई। इस संबंध में मंगलवार को पुलिस कंट्रोल रूम सीहोर में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा सभी 154 गुम मोबाइल को वास्तविक मोबाइल धारको को विधिवत सुपुर्द किया गया। सभी मोबाइल धारकों ने सीहोर सायबर सेल टीम का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सीहोर पुलिस के कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत, एसडीओपी सीहोर सीएम द्विवेदी सहित सायबर सेल टीम के सभी पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोतवाली पुलिस ने पकड़ा अंतरराज्यीय दो पहिया वाहन चोर गैंग-
इधर सीहोर नगर से हो रही लगातार दो पहिया वाहनों की चोरी को लेकर कोतवाली थाना पुलिस कोे बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोेतवाली पुलिस ने एक अंतरराज्जीय गिरोह को पकड़कर उसके पास से कई दो पहिया वाहन भी जप्त किए हैं। सीहोर से हो रही दो पहिया वाहनों की चोरी को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने निर्देेश दिए थे। इसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग तथा नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में टीआई कोतवाली नलिन बुधौलिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा लगातार ऐसे घटनाओं पर नजर रखी गई, जहां पर दो पहिया वाहन चोरी हो रहे थे। इसी दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि एवन सिटी सीहोर के पीछे इंदौर-भोपाल बायपास के पास अंधेरे में कुछ बदमाश डकैती डालने के उद्देश्य से इकट्ठा हुए हैं। सूचना के बाद कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधौलिया द्वारा उक्त स्थान पर चार टीमें बनाकर दबिश दी गई। दबिश के दौरान बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाशों में मोहम्मद तालीम निवासी मुगीजपुर थाना मंडी सीहोर, आरिफ शाह निवासी जमशेदनगर कस्बा सीहोर, आदिल शाह निवासी ग्राम पटारियाबांका थाना आष्टा, मोहम्मद अली निवासी झुनियावाड़ी कस्बा सीहोर के पास से घातक हथियारों के साथ दो मोटरसाइकिलें भी जप्त की गई। सख्ती से पूछने पर बदमाशों ने इन्हें चोरी करना बताया। सभी बदमाशों को एवन सिटी स्थित एक मकान में डकैती डालने की तैयारी करते हुए गिरफ्तार किया गया। उनसे पूछताछ करने पर उनके पास से विभिन्न स्थानों से चुराए हुए अनेक दोपहिया वाहन बरामद हुए। बदमाशों की इस गैैंग के पास से बरामद दोपहिया वाहन सीहोर शहर तथा थाना मंडी क्षेत्र के रेलवे स्टेशन, इंदिरा नगर शमशान घाट, राणा उदय अस्पताल, टाउन हाल, कुबेरेश्वर धाम ग्राम चितावलिया हेमा, गल्ला मंडी, श्रीराम कालोनी, दीबान बाग, कस्बा आदि क्षेत्रों से चोरी करने के साथ-साथ जिला होशंगाबाद, विदिशा, शाजापुर, भोपाल तथा इंदौर से भी कई दोपहिया वाहन चोरी किए जाना पाया गया। कोतवाली पुलिस ने इनसे बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। इस अंतरराज्यीय वाहन चोर गैंग को गिरफ्तार करने में पुलिस टीम के उनि कृष्णा मंडलोई, विक्रम रघुवंशी, नेपाल कल्मोदिया, महेन्द्र मेवाड़ा, विष्णु भगवान की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इन्हें पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button