भाजपा-कांग्रेस नहीं आई रास, अब दिखा आप में राजनीति भविष्य, 156 लोगों ने थामा दामन
सीहोर। मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले दल-बदल का दौर भी चल पड़ा है। राजनीति में भविष्य देखने एवं राजनीति को कॅरियर बनाने वाले कई नेता एक दल को छोेड़कर दूसरे दल में अपना भविष्य देख रहे हैं। यही कारण हैै कि कांग्रेस के नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं तोे वहीं भाजपा केे नेता कांग्रेस सहित अन्य दलों में जाकर शरण ले रहे हैं। अब प्रदेश में तीसरे दल के रूप में आम आदमी पार्टी ने भी घुसपैठ कर दी है। यही कारण है कि भाजपा और कांग्रेस छोेड़कर कई लोग आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैैं। ऐसे ही भाजपा-कांग्रेस के करीब 156 कार्यकर्ताओें को अब ये दोेनोें दल रास नहीं आए तोे उन्होंने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली औैर अब यहां पर वे अपना राजनीतिक भविष्य भी देख रहे हैैं। दरअसल गत दिवस इछावर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुड़ला कला में आम आदमी पार्टी की सभा का आयोजन किया गया। इसमें विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोकसभा अध्यक्ष भगवत सिंह राजपूत एवं अल्पसंख्यक विंग प्रदेश अध्यक्ष मिनहाज आलम शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण भी पहुंचे थे। इस दौैरान वे आम आदमी पार्टी की रीति-नीति से प्रभावित हुए एवं करीब 156 लोगों ने भाजपा-कांग्रेस को अलविदा कहकर आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया। इस अवसर पर श्री आलम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज आजाद भारत में अघोषित आपातकाल की स्थिति निर्मित हो गई है। ऐसे में युवाओं से आह्वान करता हूं कि आगे आकर आने वाली पीढ़ी के बेहतर भविष्य के लिए आम आदमी पार्टी को सहयोग करें और आपातकाल की परिस्थिति से निपटने के लिए झाड़ू का बटन दबाएं। श्री राजपूत ने कहा कि देश में तानाशाही चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। ऐसे में हम सबको मिलकर कट्टर ईमानदार लोगों का साथ देकर अपने बच्चों की बेहतर शिक्षा एवं आने वाले कल के सुनहरे अवसर के लिए आम आदमी पार्टी को सपोर्ट करें। कार्यक्रम को जिला अध्यक्ष दिनेश नागर, उपाध्यक्ष अजब सिंह मेवाड़ा, किसान विंग जिलाध्यक्ष चांदसिंह मेवाड़ा, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष फूलसिंह पारके सहित अन्य नेताओें नेे भी संबोधित किया। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग विंग के जिला अध्यक्ष नरेश वर्मा, अल्पसंख्यक विंग जिला अध्यक्ष साजिद मंसूरी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी महान कौशल, जिला उपाध्यक्ष भीम सिंह चौहान, ब्लॉक अध्यक्ष मेहबूब खान, जगदीश परमार, राधेश्याम जाट, शंकरलाल चौहान, टीपू सुल्तान, एहसान खा, सर्किल इंचार्ज इकबाल खान, निखिल नागर, रघुनंदन बड़ोदिया आदि पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र परिहार ने किया एवं आभार ब्लॉक अध्यक्ष एडवोकेट जयपाल सिंह ठाकुर ने माना।