भाजपा सरकार ओबीसी की हितैषी, इसलिए मिला आरक्षण में लाभ: बनवीर सिंह चंद्रवंशी

- पंचायत चुनावों में भी पार्टी की विचारधारा वाले उम्मीदवार जीते, इसके लिए जमीन पर उतरें: संजय राय

सीहोर। अन्य पिछड़ा वर्ग मोेर्चा भाजपा की रीढ़ है। प्रदेशभर में ओबीसी वर्ग की बड़ी तादाद है। सीहोर जिले में भी बाहुल्य है। अब सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओें को घर-घर जाकर भाजपा सरकार की योजनाओं को लोगों को बताना है एवं उनका लाभ भी दिलवाना है। भाजपा सरकार ओबीसी की हितैषी भी है, यही कारण है कि आरक्षण मेें भी इसका लाभ मिला है। लोगों को यह भी बताना है कि सरकार ओबीसी के साथ-साथ हर वर्ग केे लिए तत्पर है। ये बातें भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा केे जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी ने कही। वे सलकनपुर में आयोजित मोर्चा की जिला कार्यसमिति की बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अन्य पिछड़ा वर्ग मोेर्चा केे भोपाल संभाग के प्रभारी संजय राय एवं सहप्रभारी पवन सेन भी विशेष रूप से मौैजूद रहे।
पंचायत चुनावों में भी पार्टी की विचारधारा वाले उम्मीदवार जीते: संजय राय
भाजपा अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के भोपाल संभाग के प्रभारी संजय राय ने उपस्थित पदाधिकारियोें को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने ओबीसी वर्ग कोे आरक्षण में लाभ दिया है। वर्तमान में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लगी हुई है। पंचायतोें में भी भाजपा की विचारधारा वाले उम्मीदवार मैदान में उतरे और उन्हें जीत दिलाने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग मोेर्चा भी मैदान में डट जाएं। नगरीय निकायों में भी भाजपा हर वार्ड से जीते, ऐसी ही कोशिश एवं ऐसी ही तैयारियां होनी चाहिए। उन्होेंने कहा कि आज प्रदेशभर में ओबीसी वर्ग की जनसंख्या 48 प्रतिशत से अधिक है। इस मौैके पर सहप्रभारी पवन सेन ने कहा कि भाजपा सरकार ने हर वर्ग कोे लेकर योजनाएं बनाईं हैैं। इन योजनाओें का लाभ हर वर्ग, हर घर औैर हर व्यक्ति तक पहुंचेे, इसके लिए मोेर्चा केे पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मैदान में उतरकर कार्य करना होगा। आज हमारेे पास सबसेे बड़ा प्लेटफार्म सोेशल मीडिया का भी है। इस प्लेटफार्म का भी उपयोग करें औैर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की कोेशिश करें। इस दौरान प्रभारी एवं सहप्रभारी ने मोेर्चा केे पदाधिकारियोें का परिचय भी प्राप्त किया एवं उन्हें बेहतर कार्य करने की नसीहत भी दी।
प्रतिभाओें का किया सम्मान-
इस मौके पर भोपाल संभाग के प्रभारी संजय राय, सह प्रभारी पवन सेन, जिलाध्यक्ष वनबीर सिंह चंद्रवंशी सहित उपस्थित वरिष्ठ नेताओें ने हाईस्कूल एवं हायर सेकंडरी स्कूल में टाॅप करने वाली प्रतिभाओें कोे भी सम्मानित किया। उन्हें सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता रामगोेपाल टेेलर, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मावलीय, वरिष्ठ भाजपा नेता तपन भौमिक, सुनीता हरिनारायण चैहान, सावित्री चैहान, भगवत सिंह ठाकुर, मुकेश कुशवाह, कमलेश कुशवाह, सुभाष पाल, मंगल चैैहान सहित 19 मंडलों के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version