भाजपा नेता एवं पूर्व जिपं अध्यक्ष जसपाल अरोरा ने दी ईद की बधाई

सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत, नगर परिषद अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने दाऊदी बोहरा समाज एवं मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की मुबारकबाद दी है। श्री अरोरा नगर में दाऊदी बोहरा समाज द्वारा आयोजित ईद-उल-फितर के कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने सभी मुस्लिम भाई-बहनों को ईद की मुबारकबाद दी तो वहीं समाज के जनाब साहाब का शॉल, श्रीफल, गुलदस्ता भेंटकर स्वागत, सम्मान भी किया। इस अवसर पर श्री अरोरा ने कहा कि सीहोर नगर हमेशा से हिन्दु-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रहा है। यहां पर कोई भी त्यौहार हो, सभी मिल-जुलकर मनाते रहे हैं। ईद का त्यौहार भी हमेशा से सभी वर्ग के लोग मिलकर मनाते हैं। श्री अरोरा ने इस अवसर पर यह प्रार्थना भी की कि क्षेत्र में सभी के बीच प्रेम, सद्भाव, भाईचारे के साथ अमन-चैन, शांति बनी रहे।

Exit mobile version