
सीहोर। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने ग्राम मुंगावली पहुंचकर सृष्टि के परिजनों से मुलाकात की एवं सृष्टि के साथ हुई घटना के बाद निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। श्री अरोरा ने सृष्टि के परिजनों के समक्ष संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि निश्चित रूप सेे यह घटना परिवार केे लिए बेहद दुखद है। घटना ने सभी के दिल को दहलाकर रख दिया। सृष्टि ने तीन दिनों तक जिंदगी और मौैत केे बीच संघर्ष किया, लेकिन वह नहीं बच सकी। इसका गहरा दुख है। श्री अरोरा ने परिजनों से कहा कि वे चिंता नहीं करें वे एवं प्रदेश सरकार उनके परिवार केे साथ हैं औैर उनके प्रत्येक सुख-दुख के भागीदार भी बनेेंगे। भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने कहा कि सृष्टि के निधन केे बाद प्रदेश केे संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिजनों कोे तत्काल चार लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि जारी करके परिजनोें कोे इसका स्वीकृति पत्र भी सौंप दिया है।
कथा में शामिल होकर की पूजा-अर्चना-