
सीहोर। संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के उपलक्ष्य में जिले भर में उनके अनुयायियों और समाज जनों द्वारा चल समारोह निकाले जा रहे हैं। इस कड़ी में मंगलवार को सीहोर विधानसभा के ग्राम अहमदपुर में चल समारोह निकाला गया। इस चल समारोह में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा भी शामिल हुए। उन्होंने इस मौके पर संत शिरोमणि रविदास महाराज की पूजा अर्चना भी की और चल समारोह समिति सदस्यों एवं समाज जनों को शुभकामनाएं दी।