सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत व पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भोपाल पहुंचकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल से सौजन्य भेंट की। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष व्हीडी शर्मा ने श्री अरोरा से कहा कि अब लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाओ और पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाओ। श्री अरोरा ने भी प्रदेश अध्यक्ष को विश्वास दिलाया है कि भोपाल लोकसभा सीट एवं सीहोर विधानसभा सीट से भाजपा रिकार्ड मतों से विजयी होगी। इसके बाद श्री अरोरा ने भोपाल लोकसभा सीट से प्रत्याशी आलोक शर्मा से भी मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी चर्चा हुई है। इस अवसर पर भाजपा नेता जसपाल सिंह अरोरा ने प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश मीडिया प्रभारी एवं लोकसभा प्रत्याशी को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान भी किया।
भाजपा को मिलेगी ताकत-