
सीहोर। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में प्रचार के अंतिम दिन पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने बिलकिसगंज में रोड शो। इछावर विधानसभा से विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा के नेतृत्व में हुए इस भव्य रोड शो में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा ने भी बिलकिसगंज पहुंचकर सहभागिता की। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं करण सिंह वर्मा का फूल बरसाकर स्वागत किया। रोड शो के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरोरा रथ के आगे-आगे चल रहे थे। रास्तेभर उन्होंने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान कई लोगों ने