
सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता, सीहोर नगर पालिका एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा का जन्मदिन 13 नवंबर रविवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री अरोरा अपने जन्मदिन की शुरूआत श्रीगणेश मंदिर में पूजा-अर्चना एवं गुरूद्वारे में मत्था टेककर करेेंगे। उनके जन्मदिन के अवसर पर 15 नवंबर कोे एक शाम खाटू वाले के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन भी किया जाएगा। इसमें उन्होंने सभी शहरवासियोें सहित क्षेत्रवासियों से भी भजन संध्या में उपस्थित होने की अपील एवं आग्रह किया है। भाजपा