बुधनी उपचुनाव को लेकर टिकट की घोषणा के बाद भाजपा नेताओं ने मनाया जश्न
सीहोर। बुधनी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव में भाजपा द्वारा प्रत्याशी की घोषणा के बाद नेताओं, कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। भाजपा ने यहां से पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा है। उनके टिकट की घोषणा के बाद बुधनी विधानसभा में दीपावली से पहले ही जमकर पटाखे चलाए गए, दीवाली मनाई गई। नेताओं, कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई देकर मुंह भी मीठा कराया। बुधनी विधानसभा के भैरूंदा, रेहटी, बुधनी सहित अन्य स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। रेहटी में सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ नेता आसाराम यादव, अनार सिंह चौहान, राजेंद्र मीना पटेल सहित अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया तो वहीं भैरूंदा में नेताओं, कार्यकर्ताओं ने दुर्गा मंदिर चौराहे पर एकत्रित होकर जमकर पटाखे चलाए तथा मिठाई बांटकर अपनी ख़ुशी का इज़हार किया। भाजपा मंडल भैरूंदा द्वारा दुर्गा मंदिर चौराहे पर आतिशबाज़ी की गई। इस दौरान भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र गौड़, जिला कोषाध्यक्ष ओम पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज पटेल, नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर, राजेश पवार, अमित मीणा, रितेश मकवाना, तुलसीराम पवार, विजय सोनी, गुड्डू राठौर, लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, मेहरबान सिंह, नितिन मालवीय, राजेंद्र सोनी, मंगल कुशवाहा, पीयूष तिवारी सहित भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर बुधनी, शाहगंज, बकतरा सहित अन्य स्थानों पर भी नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी रमाकांत भार्गव की घोषणा के बाद जमकर जश्न मनाया, पटाखे चलाकर आतिशबाजी भी की। शाहगंज में कार्यकर्ता सड़कों पर आ गए एवं रमाकांत भार्गव के निवास पर पहुंचकर ढोल बजवाए एवं जमकर जश्न मनाया।