
सीहोर। रतलाम में उच्च शिक्षा मंत्री एवं भाजपा विधायक चैतन्य कश्यप की उपस्थिति में महापौर प्रह्लाद पटेल द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री ट्रॉफी में बॉडी बिल्डिंग के आयोजन में सनातन धर्म की भावनाओं को आहत करने के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी, युवा कांग्रेस एनएसयूआई पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कोतवाली चौराहे पर प्रदर्शन कर पुतला फूंका है। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव राजीव गुजराती ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में केंद्र और प्रदेश सरकार से मांग की गई कि जल्द से जल्द इन भाजपा नेताओं ओर जनप्रतिनिधियों को इस मामले में कार्यवाही करते हुए इन नेताओं की शर्मनाक करतूत पर पदों से बर्खास्त किया जाए। साथ ही इन पर धार्मिक भावना आहत करने के मामले में मामला दर्ज किया जाए। इस मौके पर जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष नईम नवाब, पूर्व नपाध्यक्ष राकेश राय, जिला कांग्रेस प्रभारी राजाराम बड़ेभाई, पवन राठौर, राजीव गुजराती ने संबोधित किया। पुतला दहन के दौरान राजेंद्र वर्मा, रामप्रकाश चौधरी, सुनील दूबे, नरेंद्र खंगराले, राकेश वर्मा, घनश्याम यादव, रघुवीर दांगी, प्रीतम चौरसिया, हर्ष दीप सिंह, भगत सिंह तोमर, तुलसी राठौर, नितिन उपाध्याय, ब्रजेश पाटीदार, गजराज परमार, चीनू ठाकुर, मधुसूधन अग्रवाल,हरिओम सिसोदिया,मनीष मेवाड़ा, राहुल गोस्वामी, विक्की विश्वकर्मा, तनिश त्यागी, अनुभव सेन, लकी सक्सेना, विक्की सूर्यवंशी, शुभम मालवीय, प्रियांशु परमार, शिवा परमार, रोहित परमार, अभिषेक परमार, शुभम त्यागी, विक्की मालवीय, यश मिठोली, उमंग शर्मा, अक्षत सेंगर, योगेश सोनी आदि उपस्थित थे।