स्वर्गीय सुदर्शन महाजन के परिवार से मिले सांसद रमाकांत भार्गव सहित भाजपा नेता, व्यक्त की शोक संवेदनाएं
Sumit Sharma
सीहोर। स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, वरिष्ठ अधिवक्ता, मीसा बंदी एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष स्वर्गीय सुदर्शन महाजन के निधन पर विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, विधायक सुदेश राय, भाजपा के वरिष्ठ नेता जसपाल सिंह अरोरा, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मालवीय, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रिंस राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजीनियर सहित अन्य भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय महाजन के घर पहुंचकर उनके पुत्र गौरव सन्नी महाजन सहित परिजनों से मुलाकात की एवं अपनी शोक संवेदनाएं व्यक्त की। इस दौरान सांसद सहित सभी भाजपा नेताओं ने स्वर्गीय महाजन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी एवं स्वर्गीय महाजन के पुत्र गौरव सन्नी महाजन के समक्ष शोक संवेदनाएं व्यक्त कर ईश्वर से स्वर्गीय महाजन को श्रीचरणों में स्थान देने और परिजनों को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इस मौके पर भाजपा नेता पंकज गुप्ता, एसडीएम अमन मिश्रा, तहसीलदार पूर्णिमा शर्मा, नगर पालिका सीएमओ योगेंद्र सिंह पटेल भी मौजूद रहे।