Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीरेहटीविशेषसीहोर

सीहोर जिले की तीन नगरीय निकायों के लिए भाजपा नेे जारी की पहली सूची

- नगर परिषद कोठरी, नगर परिषद जावर एवं नगर परिषद इछावर के उम्मीदवार फाइनल

सीहोर। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर चल रहे मंथन के बीच में सीहोर जिले की तीन नगर परिषदोें के लिए भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। भाजपा के सीहोर जिलाध्यक्ष रवि मालवीय एवं जिला प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती ने सीहोर जिले की तीन नगर परिषदों इछावर, कोठरी एवं जावर से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
ये हैं भाजपा के उम्मीदवार-
कोठरी: नगर परिषद कोठरी के 15 वार्डों में से 13 वार्डों के लिए भाजपा ने नाम घोषित कर दिए हैं। वार्ड नंबर 2 एवं वार्ड नंबर 15 से अभी नाम फाइनल नहीं हो सकेे हैैं। वार्ड नंबर एक से सुगन पत्नी जयपाल बनैरा, वार्ड 3 से रिचा पत्नी संजय पटेल, वार्ड 4 से हरिओम पिता गजराज सिंह, वार्ड 5 से राजेश तोेमर, वार्ड 6 से रानी पत्नी सुनील केलिया, वार्ड 7 से देवकरण बकोरिया, वार्ड 8 से राहुल वर्मा पिता बाबूलाल, वार्ड 9 से प्रीति पत्नी युवराज सिंह, वार्ड 10 से मनीषा पत्नी मानकचंद्र जैन, वार्ड 11 से मदन सिंह पिता भागमल, वार्ड 12 से शांता पत्नी रमेेश पटेल, वार्ड 13 से भाग्यश्री पत्नी रीतेेश और वार्ड नंबर 14 से भूरी बाई पत्नी जगदीश का नाम फाइनल किया गया है।
जावर: जावर नगर परिषद के 15 वार्डों में से 15 वार्डों की सूची जारी की गई है। इनमें वार्ड नंबर एक से आसिफ अली पिता इनायत अली, वार्ड 2 से वर्षा मालवीय पत्नी विजेंद्र, वार्ड 3 से मंजू बाई पिता जारूलाल, वार्ड 4 से नजमा बी पत्नी असलम कुरैशी, वार्ड 5 से विनीता अजमेरा पत्नी संजय अजमेरा, वार्ड 6 से तेजसिंह पिता कमलसिंह, वार्ड 7 से अनीता विश्वकर्मा पत्नी हुकूम विश्वकर्मा, वार्ड 8 से कैलाश मालवीय पिता भागीरथ मालवीय, वार्ड 9 से अनीता पत्नी जीवन सिंह, वार्ड 10 से मदन विश्वकर्मा पिता रामगोपाल, वार्ड 11 से मधु पत्नी कृपाल सिंह ठाकुर, वार्ड 12 से नटवर राठौर पिता शिवनारायण राठौर, वार्ड 13 से वीरेंद्र सिंह पिता खुमान सिंह, वार्ड 14 से विस्मिला बी पत्नी आसिफ अली और वार्ड नंबर 15 से बाबू खां पिता रमजान खां का टिकट फाइनल किया गया है।
इछावर: इछावर नगर परिषद के 15 वार्डों में से भाजपा ने 15 वार्डों के प्रत्याशी फाइनल कर दिए हैं। इनमें वार्ड नंबर एक से देवेंद्र वर्मा पिता मूलचंद्र, वार्ड 2 से रेखा चंद्रवंशी पत्नी महेश चंद्रवंशी, वार्ड 3 से जीतेंद्र मुकाती पिता रामकिशन मुकाती, वार्ड 4 से शकील खां पिता वाहिद खां, वार्ड 5 से जितेंद्र मकेरिया पिता भगवत प्रसाद मकेरिया, वार्ड 6 से अंसार अहमद पिता अहमद, वार्ड 7 से सावित्री राठौर पत्नी महेश राठौर, वार्ड 8 से लज्जो यादव पत्नी कमोद यादव, वार्ड 9 से शिशिर राठी पिता रमेश चंद्र राठी, वार्ड 10 से ओमप्रकाश मालवीय पिता पन्नालाल मालवीय, वार्ड 11 से अनीता राजौरिया पत्नी महेंद्र राजौरिया, वार्ड 12 से साक्षी मालवीय पिता मनोज मालवीय, वार्ड 13 से सुनीता वर्मा पत्नी महेंद्र वर्मा, वार्ड 14 से उषा मीना पत्नी विनोद मीना और वार्ड नंबर 15 से नईम अहमद पिता महबूब अहमद को प्रत्याशी बनाया गया हैै।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button