Newsइंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराजनीतिकसीहोर

भाजपा ने जारी की 39 सीटों की दूसरी सूची, 7 सांसदों सहित कैलाश विजयवर्गीय भी विधानसभा के उम्मीदवार

- दिग्गजों को विधानसभा चुनाव के मैदान मेें उतारकर भाजपा ने खड़़ी की कांग्रेस के लिए चुनौती

सुमित शर्मा

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव में फतह के लिए भारतीय जनता पार्टी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा द्वारा अब 39 उम्मीदवारों के साथ दूसरी सूची भी जारी कर दी गई है। इस सूची में भाजपा ने सांसद एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को दिमनी, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल को नरसिंहपुर, राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम, फग्गन सिंह कुलस्ते को निवास, उदय प्रताप सिंह को गाडरवारा, रीती पाठक को सीधी, गणेेश सिंह को सतना एवं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से विधानसभा के चुनावी मैदान में उतार दिया है। इनके साथ ही सिंधिया खेमे से इमरती देवी को भी टिकट देकर फिर से एक मौका दिया गया है। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं मुख्यालय प्रभारी अरूण सिंह द्वारा जारी सूची में कई ऐसे चौंकाने वाले नाम भी सामनेे आए हैं, जिनको लेकर उम्मीद कम ही थी, लेकिन पार्टी के आंतरिक सर्वे में इन उम्मीदवारों ने अपने आपको साबित कर दिया। भाजपा द्वारा जारी दूसरी सूची में ऐसे बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं को चुनावी मैैदान में उतारकर कांग्रेस के लिए टेंशन खड़ा कर दिया है। कांग्रेस अब तक अपने उम्मीदवारों के नाम जारी नहीं कर सकी है। भाजपा की पहली सूची जारी होने के बाद से लगातार पार्टी में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन जारी है, लेकिन अब तक सूची जारी नहीं होे सकी है।

छिंदवाड़ा में नाथ को टक्कर देंगे विवेक बंटी साहू-
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा ने विवेक बंटी साहू को टिकट देकर मैदान में उतारा है। अब वे संभवतः कमलनाथ को चुनावी मैदान में टक्कर देंगे। हालांकि अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम घोेषित नहीं किए हैं, लेकिन संभवतः छिंदवाड़ा से पीसीसी चीफ कमलनाथ ही चुनावी मैदान में उतरेेंगे। छिंदवाड़ा उनका गढ़ माना जाता है। इसके अलावा भाजपा ने श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, लहार से अमरीश शर्मा गुड्डू, भितरवार से मोहन सिंह राठौर, डबरा से इमरती देवी, कोतमा से दिलीप जायसवाल, उदयपुरा से नरेंद्र शिवाजी पटेल को चुनावी मैदान में उतारा है।

मैहर से कटा नारायण त्रिपाठी का टिकट-
भाजपा ने इस बार मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी का टिकट काट दिया है। यहां से पार्टी ने श्रीकांत चतुर्वेदी को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। दरअसल नारायण त्रिपाठी कई मौैकों पर पार्टी के लिए संकट बने। उनके द्वारा कई बार विरोध जताना इस बार भारी पड़ गया है। पार्टी ने उन्हेें टिकट नहीं दिया है।

महिलाओं को मिला स्थान-
संसद में 33 प्रतिशत महिला आरक्षण बिल पास होने के बाद अब भाजपा ने 39 विधानसभा सीटों के लिए जारी दूसरी सूची में 6 महिलाओं को भी टिकट दिया है। इनमें सीधी से रीती पाठक, डबरा से इमरती देवी, सैलाना से संगीता चारेल, भीकनगांव से नंदा ब्राहम्णे, घोड़ाडोंगरी से गंगाबाई उइके, परासिया से ज्योति डहेरिया को टिकट दिया गया है।

कांग्रेस के लिए दिग्गज बनेंगे चुनौती-
भाजपा ने जिस तरह से दूसरी सूची में दिग्गज नेताओं को विधानसभा चुनाव में उतारकर मुकाबला एकतरफा करना चाहा है तो वहीं अब कांग्रेस के सामने कई चुनौतियां भी होंगी। पिछले तीन चुनावोें से मध्यप्रदेश में चुनावी बागडोर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के हाथोें में रही है। भाजपा ने 2008, 2013 एवं 2018 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के चेहरे पर ही लड़ा है। 2018 के चुनाव को छोड़ दें तोे दो विधानसभा चुनाव में भाजपा ने बड़ी जीत भी दर्ज कराई, लेकिन इस बार दिग्गज नेताओें को टिकट देकर पार्टी ने सभी क्षेत्रों को मजबूत कर दिया है। इंदौर-1 विधानसभा सीट से कैलाश विजयवर्गीय को टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने उन्हें मालवा क्षेत्र में निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्रा की जिम्मेदारी भी सौंपी थी। कैलाश विजयवर्गीय के यहां से उम्मीदवार होने से पार्टी कोे इंदौर की सभी सीटों के अलावा मालवा क्षेत्र से अच्छी जीत की उम्मीद भी होगी। इसी तरह दिमनी से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोेमर को टिकट देकर भाजपा ने चंबल क्षेत्र में भी अब कांग्रेस केे लिए चुनौती खड़ी कर दी है।

कांग्रेस भी जारी कर सकती है जल्द ही सूची जारी-
विधानसभा चुनाव में अपनेे उम्मीदवारोें को लेकर कंाग्रेस भी जल्द ही सूची जारी कर सकती है। पार्टी द्वारा सर्वे के बाद उम्मीदवारों के नाम भी तय कर दिग गए हैं, लेकिन सामंजस्य नहीं बन पाने के कारण सूची जारी नहीं हो सकी है। अब उम्मीद हैै कि कांग्रेस भी जल्द ही इन सीटों पर अपनेे उम्मीदवारों के नाम जारी करेगी।

सूची देखनेे के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिए…

2nd List of BJP candidate for General Election to the Legislative Asembly of Madhya Pradesh 25.09.2023

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button