भाजपा सलकनपुर मंडल की बैठक संपन्न, बजट पर धन्यवाद सहित आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

रेहटी। भारतीय जनता पार्टी सलकनपुर मंडल की एक महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय रेहटी में आयोजित हुई। बैठक की शुरूआत भाजपा के पितृपुरूषों के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण के साथ हुई। इस दौरान मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी ने उपस्थित वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के समक्ष स्वागत भाषण दिया एवं बैठक के विषयों की जानकारी रखी। बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर बताया गया कि यह आम बजट देश की आम जनता के विकास का बजट है। बजट में जहां आयकर पर 12 लाख रूपए तक की छूट दी गई है तो वहीं किसानों, महिलाओं, गरीबों, आदिवासियों के हितों का भी इसमें ध्यान रखा गया है। इसके लिए सभी ने केंद्र सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया है। इस दौरान चर्चा हुई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ अध्यक्ष एवं कार्यकर्तागण 11 बजे अपने-अपने बूथ पर सुनें व उसको संगठन ऐप पर अपलोड करें। 100 पोस्टकार्ड लिखकर बाई पोस्ट भेजना है। इसके अलावा भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा स्वच्छता के जनक संत गाडगे जी महाराज की 149वीं जयंती मनाने पर भी चर्चा हुई। बैठक में बताया गया कि समर्पण निधि के विषय में सभी नेताओं, कार्यकर्ताओं से विस्तार से चर्चा करना एवं मंडल को दिए गए लक्ष्य को पूर्ण करना है। मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि ये सभी आयोजन हम सभी को मिलकर करना है। इस दौरान वरिष्ठ नेता रामगोपाल टेलर, नगर परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र मीना पटेल, प्रेमनारायण मीणा, शिवनंदन ठाकुर, भगवानदास साहू, पुरुषोत्तम यादव, पिंटू मगतानी, सुनील गौर, नितेश साहू, मनोज चौहान, संग्राम चंद्रवंशी, सावित्री चौहान, सुभाष मालवीय, भरत चौहान, सुमित चौहान, सोनू चौहान, मनीष नागर, संदीप चौहान, अंकेश चौहान, नरेंद्र लोवंशी सहित भाजपा के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।