भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश मेवाड़ा का मनाया जन्मदिन, पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

सीहोर। भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पूर्व अध्यक्ष भाजयुमो एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश मेवाड़ा का जन्मदिन भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं ने धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया। जन्मदिन के अवसर पर वरिष्ठ नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने उन्हें बधाई दी एवं केक कटवाया। इस मौके पर भाजपा के युवा नेता राजकुमार जायवाल रिंकू, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र पाटीदार, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेन्द्र राठौर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजेन्द्र सोनी, शेरसिंह राजपूत, सुनील राय, शुभम कान्हा सोनी, तुषार सोनी (बाटा भाई), समीर सेन, मोंटी राठौर, रोहित सूर्यवंशी, अरविंद राय, नैतिक राय, गोलू मीणा, शिवा यादव, अभिषेक यादव, दीपक मालवीय, सूर्यकांत परमार, गोलू बना सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके निवास पर पहुंचकर श्री मेवाड़ा का पुष्पहारों से स्वागत कर उन्हें जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।