भाजपा 30 मई से 30 जून तक चलाएगी महाजनसंपर्क अभियान
कार्यक्रमो को लेकर तय होगी बैठक में रणनीति
सीहोर। भाजपा 30 मई से 30 जून तक महाजनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इसको लेकर सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की अति आवश्यक बैठक सीहोर के कृष्णा सेलिब्रेशन गार्डन चाणक्यपुरी में आयोजित की गई है। बैठक में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भोपाल संभाग के प्रभारी श्रीकांतदेव सिंह मौजूद रहेंगे। बैठक की अध्यक्षता जिला भाजपा के अध्यक्ष रवि मालवीय द्वारा की जाएगी। सीहोर जिला भाजपा के मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने बताया कि सीहोर जिला भाजपा कार्यसमिति की उक्त आवश्यक बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा 30 मई से 30 जून तक विशेष महा जनसम्पर्क अभियान शुरू करेगी। इस अभियान एवं कार्यक्रमों को लेकर जिला बैठक में रूपरेखा तय की जाएगी। 22 मई सोमवार को जिला भाजपा कार्यसमिति की बैठक के बाद 23 मई को सीहोर जिले के सभी 19 मंडलों की, 25 एवं 26 मई को जिले के सभी शक्ति केंद्रों की एवं 28 मई को जिले के सभी 1220 बूथों पर बूथ समितियों की बैठक आयोजित की जाएगी। 28 मई को बूथ समिति की बैठक में सभी सदस्य प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को सुनेंगे एवं उसी स्थान पर बूथ समिति की बैठक सम्पन्न होगी। बैठक में अपेक्षित श्रेणी के तहत सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यसमिति सदस्य, निगम/मंडल के अध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, मोर्चा के समस्त जिलाध्यक्ष,प्रकोष्ठ के समस्त जिला संयोजक, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य,नगर पालिका/परिषद के अध्यक्ष, जनपद पंचायत के अध्यक्ष, मंडल के विशेष जनसंपर्क अभियान के संयोजक एवं सह संयोजक सहित अन्य सभी अपेक्षित श्रेणी के सदस्य उपस्तिथ रहेंगे।