सीहोर में भाजपा का चिंतन शिविर, संघ और भाजपा के प्रमुख नेताओं को आमंत्रण

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा सहित लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर होगा मंथन

सीहोर। सीहोर में भाजपा की एक बेहद महत्वपूर्ण चिंतन बैठक बुलाई गई है। बैठक 11 जनवरी को दोपहर में शुरू होगी। इस बैठक में भाजपा और संघ के प्रमुख नेताओं को ही बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि बैठक में करीब 54 प्रमुख पदाधिकारियों एवं नेताओं को आमंत्रण दिया गया है। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित संघ के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी। बैठक में स्थानीय किसी भी नेता को आमंत्रण नहीं दिया गया है। बैठक सीहोर के एक रिसोर्ट में आयोजित की गई है।
सीहोर में यूं तो समय-समय पर भाजपा और संघ की बड़ी बैठकें आयोजित होती रही हैं। इसमें राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रदेश समिति की बैठकें भी शामिल हैं, लेकिन इस बार संघ और भाजपा के प्रमुख नेताओं की एक बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में स्थानीय नेताओं को नहीं बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि विधायकों सहित जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को भी इस बैठक से दूर ही रखा गया है। व्यवस्थाओं को लेकर कुछ प्रमुख जिम्मेदार नेताओं को कहा गया है। बैठक को लेकर बताया जा रहा है कि इसमें 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा की जाएगी। बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कोर टीम शामिल रहेगी। बैठक में आरएसएस की ओर से प्रमुख नेता अरुण कुमार, दीपक विस्पुते के साथ भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल मौजूद रह सकते हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद भी बैठक में रहेंगे। नई सरकार बनने के बाद यह पहली चिंतन बैठक है। बीएल संतोष केंद्रीय भाजपा का एजेंडा प्रदेश संगठन को सौंपेंगे। पहले यह बैठक भोपाल में पार्टी दफ्तर में प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे सीहोर स्थित एक रिसोर्ट में किया जा रहा है।