
रेहटी। हरा-भरा मध्यप्रदेश अभियान के तहत भारतीय जनता युवा मोेर्चा चकल्दी मंडल द्वारा पौधरोपण किया गया। चकल्दी मंडल के ग्राम तजपुरा के हनुमान मंदिर प्रांगण में फलदार पौधे लगाकर इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम पंचायत तजपुरा के पूर्व सरपंच मनोहर सिंह पंवार, युवा मोर्चा मंडल महामंत्री पुनीत यादव (एडवोकेट), मंडल उपाध्यक्ष पंचायत के प्रभारी, संतोष पंवार, मोहित पंवार, मीडिया प्रभारी राहुल पंवार, शुभम पंवार, पीयूष पंवार, अर्जुन सेन सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौैजूद रहे।