भाजयुमोे ने लगाई युवा चौैपाल, किया संवाद, बताई सरकार की मंशा

बुदनी विधानसभा मेें जिला उपाध्यक्ष एवं प्रभारी चेतन पटेल हुए शामिल

रेहटी। भारतीय जनता युवा मोेर्चा द्वारा प्रदेशभर सहित सीहोेर जिले में जगह-जगह युवा चौपालों का आयोेजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में भाजयुमोे जिला उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेेल की अगुवाई में बुदनी विधानसभा के होलीपुरा पंचायत में युवा चौैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान युवाओें से संवाद किया गया तोे वहीं युवाओें कोे सरकार की मंशा सेे अवगत कराया गया, ताकि वे सरकार की युवाओें कोे लेकर चल रही योजनाओें का लाभ ले सकें। इस नव मतदाता युवा चौैपाल में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश मंत्री प्रियांशु रानी भी शामिल हुए। उन्होंने युवाओं सेे कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओें कोे लेकर जहां कई योजनाएं चला रही हैैं तोे वहीं युवाओें को नौकरी देने के लिए भर्ती भी कर रही है। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा युवा स्वरोजगार की तरफ ध्यान केंद्रित करें, इसके लिए कई स्वरोजगार योजनाएं भी सरकार द्वारा संचालित की जा रही है। भाजयुमोे के जिला उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा के प्रभारी चेतन पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा युवाओें को स्वरोजगार एवं रोजगार देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैैं। प्रदेश में उद्योेग स्थापित किए जा रहे हैैं तोे वहीं सरकारी विभागों में भर्ती की जा रही है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा युवाओें को सरकार की योजनाएं घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया तो वहीं युवाओें से अपील भी की कि वे ज्यादा सेे ज्यादा स्वरोजगार की तरफ अपना ध्यान केंद्रित करेें एवं अन्य युवाओें को रोजगार भी उपलब्ध कराएं। इसके बाद सलकनपुर मंडल की बरखेेड़ा पंचायत में भी युवा चौैपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा सलकनपुर मंडल के अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, वरिष्ठ भाजपा नेता अनार सिंह चौहान, रामविलास यादव, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा धर्मेंद्र सोलंकी, सरपंच जितेंद्र भाटी, महामंत्री सतीश लोगन, अभिषेक पाल सहित बड़ी संख्या में युवा मौजूद रहे।