बुदनी विधानसभा में भाजयुमो भी संभालेगा बूथ विस्तारक योजना-2 की बागडोर

रेहटी। भाजपा प्रदेश संगठन द्वारा प्रदेशभर सहित सीहोर जिले में बूथ विस्तारक योजना-2 के तहत जिला संगठन को जिम्मेदारी सौंपी गई। इसी कड़ी में जहां जिला भाजपा संगठन सहित मंडल स्तर पर बूथ विस्तारक योजना-2 के तहत कार्य किया जा रहा है तो वहीं अब भारतीय जनता युवा मोर्चा भी बूथ विस्तारक योजना-2 की बागडोर संभालने के लिए मैदान में उतरेगा। इसको लेकर रेहटी नगर में भाजयुमो द्वारा बैठक का आयोजन किया गया। बुदनी विधानसभा के प्रभारी एवं भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चेतन पटेल के नेतृत्व में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया कि युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बूथ विस्तार योजना-2 के लिए मैदान में उतरें। इस दौरान वे प्रत्येक मंडल के प्रत्येक बूथ पर जाएं। लोगों के घर-घर जाकर जानकारियां एकत्रित करें। रेहटी में आयोजित हुई बैठक में तय किया गया सलकनपुर मंडल के सभी 37 बूथों पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी बूथ विस्तारक योजना-2 के अंतर्गत काम करेगा। बैठक में भाजयुमो रेहटी नगर मंडल के अध्यक्ष कृतिन जिराती, सलकनपुर ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।