भाजयुमो की लग रही युवा चौपाल, युवाओं को बता रहे रोजगार के उपाय
सीहोर। भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा प्रदेशभर सहित सीहोर जिले के प्रत्येेक बूथ पर नव मतदाता युवा चौपाल लगाई जा रही है। इस दौरान युवाओं से संवाद किया जा रहा है तो वहीं युवाओं को सरकार की युवा नीति एवं सरकारी योजनाओं के बारे में बताया जा रहा है। इसी कड़ी में रेहटी कृषि उपज मंडी प्रांगण में भी युवा चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार, भाजयुमो केे प्रदेश मंत्री दीपक बैरागी विशेेष रूप से मौैजूद रहे। युवा चौपाल की शुरूआत भारत माता एवं युवाओें के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण के साथ की गई। कार्यक्रम की शुरूआत में भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष एवं बुदनी विधानसभा केे प्रभारी चेतन पटेल ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद युवा चौपाल में आए अतिथियों ने युवाओें से संवाद करके उन्हें सरकार की युवा नीति एवं युवाओं के लिए चल रही योजनाओें के बारे में बताया। अतिथियों ने कहा कि युवाओें के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार ने कई योजनाएं शुरू की हैं, जिनके माध्यम सेे वे अपना स्वरोजगार शुरू कर सकते हैैं। सरकारी विभागों में भी भर्ती की जा रही है। इस दौरान युवाओें को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित किया गया। युवा चौपाल में भाजपा सलकनपुर मंडल अध्यक्ष प्रेमनारायण मीणा, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, युवा मोेर्चा केे ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी, कृतिन जिराती सहित बड़ी संख्या में मोर्चा केे पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं युवा मौजूद रहे।
हर बूथ पर लग रही युवा चौपाल-
भाजयुमो की युवा चौपाल हर बूथ पर लगाई जा रही है। जिले केे सभी बूथों पर युवा मोर्चा के पदाधिकारी पहुंचकर युवाओं के साथ संवाद कर रहे हैैं तोे वहीं उन्हें सरकार की युवा नीति के बारे में बताया जा रहा है।