सीहोर में काला रविवार… अलग-अलग हादसों में 6 की मौत, कई घायल
- सुबह से शुरू हुआ घटना का क्रम देर रात तक जारी...

सीहोर। रविवार का दिन सीहोर के लिए काला दिवस साबित हुआ। दरअसल सीहोर जिले में सुबह से ही दिल दहला देने वाली घटनाएं सामने आईं। यह क्रम देर शाम तक जारी रहा। इस दौरान तीन-तीन अलग-अलग हादसों में 6 लोगों की मौत हो गई। सबसे बड़ी दिल दहला लेने वाली घटना सीहोर जिले के भैरूंदा तहसील के ग्राम बोरखेड़ा बामन की है, जहां पर एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई, वहीं दो लोग घायल हो गए। घटना रविवार को सुबह की है। जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा बामन निवासी पुरोहित-शर्मा परिवार के गोपाल शर्मा की धर्मपत्नी सुनीता शर्मा शिक्षिका आयु 55 वर्ष, अपने बड़े बेटे अभिषेक शर्मा आयु 35 वर्ष, बहू नेहा शर्मा आयु 30 वर्ष, छोटे बेटे एवं भाई के साथ में इंदौर से कार द्वारा वापस भैरूंदा आ रहे थे। बताया जा रहा है कि चापड़ा-बिजवाड़ के बीच में मौखा पिपलिया के पास उनकी कार दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई। गाड़ी अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी, जिसमें सुनीता शर्मा सहित बेटे अभिषेक व बहू नेहा की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं छोटा बेटा एवं भाई को इंदौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे को भी गंभीर चोंटे आई हैं। पैर में फ्रेक्चर भी हुआ है। भाई को भी चोंटें आईं है। फिलहाल उनका इलाज जारी है। तीनों की अंतिम यात्रा पैतृक गांव बोरखेड़ा बामन से नर्मदा तट छीपानेर ले जाई गई।
पेड़ से लटका मिला व्यक्ति का शव-
एक अन्य घटना सीहोर जिले के मंडी थाना क्षेत्रांतर्गत सोया चौपाल के समीप पहाड़ी की है। यहां पर एक पेड़ से लटके व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर उसकी शिनाख्त कराई, जिसमें पता चला कि शव भोपाल के कोलार की सर्वधर्म कालोनी निवासी का है। कोलार निवासी कैलाशचंद ने पुलिस को बताया कि उसका 45 वर्षीय पुत्र विक्रम शुक्रवार से बिना बताए घर से चला गया था। पुलिस ने जब मृतक का फोटो भेजा तो उन्होंने शिनाख्त करते हुए बताया कि उनके पुत्र विक्रम का तीन माह पूर्व सड़क हादसा हुआ था, जिसमें उसकी एक आंख की रोशनी चली गई थी तो दिमाग पर भी चोट का असर हुआ था। वह अक्सर घर से चला जाता था, इसलिए उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
सेल्फी लेते वक्त एक का पैर फिसला, दूसरा बचाने के लिए कूदा, दोनों की मौत-
तीसरी घटना सीहोर जिले के दौलतपुर से लगे देवास जिले के खीवनी अभ्यारण के जंगल में स्थित भेरू खो झरने की सामने आई है। यहां पर वीआईटी कॉलेज के दो छात्र डूब गए। बताया जा रहा है कि रविवार को अवकाश के दिन वीआईटी कॉलेज के पांच छात्र पिकनिक मनाने खीवनी अभ्यारण्य के जंगल में स्थित भेरू खो झरने पर पहुंचे थे। इस दौरान वे मौज-मस्ती कर रहे थे, तभी एक छात्र सेल्फी ले रहा था, लेकिन इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह झरने में जा गिरा। इसी दौरान एक अन्य छात्र बचाने के लिए झरने में कूद गया, लेकिन दोनों ही बाहर नहीं आ सके। तीन युवक सकुशल हैं। उन्होंने ही जंगल से बाहर आकर घटना की सूचना दी। इसके बाद इछावर थाना पुलिस की टीम एसडीआरएफ एवं एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुंची। इस दौरान वन विभाग का अमला भी घटनास्थल पर पहुंचा। रात का समय होने के कारण रेस्क्यू में भी परेशानियां आईं। इसके कारण अब रेस्क्यू ऑपरेशन सुबह से शुरू किया जाएगा। बताया जा रहा है कि घटना शाम करीब 6-7 बजे के बीच की है। झरना भी बहुत गहरा है एवं लगातार बारिश भी हो रही है। पांचों छात्र आंध्रप्रदेश के हैं, जो कि वीआईटी कॉलेज में अध्ययनरत हैं। झरने में डूबे दो छात्रों के नाम हेमंत और सीमुख बताए जा रहे हैं। समाचार लिखे जाने तक उनके शव नहीं मिल सके हैं। इधर वीआईटी प्रबंधन का कहना है कि छात्रों की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद परिजनों को भी इसकी सूचना दी जाएगी।