Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

अंधी रफ्तार कार पेड़ से टकराई, एक की मौत, तीन घायल

रेहटी। बुदनी-सलकनपुर मार्ग पर नकटीतलाई के पास एक अंधी रफ्तार कार अचानक सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, तोे वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को बुदनी स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बुदनी और सलकनपुर के बीच में नकटीतलाई के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारेे लगे सागौन के पेड़ से टकरा गई। बताया जा रहा है कि गाड़ी तेज गति से जा रही थी, इसी दौरान ड्राईवर गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी एक सागौन केे पेड़ से जाकर टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही रेहटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची एवं घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
एक की मौत, तीन घायल-
इस सड़क दुर्घटना में गगनलाल पिता रामअवतार गौर उम्र 60 वर्ष निवासी ग्राम मरदानपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अनीता पंसारी पति कैलाश पंसारी उम्र 55 वर्ष निवासी बुदनी, कैलाश पंसारी पिता नर्मदा प्रसाद पंसारी उम्र 55 वर्ष बुदनी एवं श्रद्धा सूर्यवंशी पति आशीष सूर्यवंशी उम्र 35 वर्ष निवासी हरदा घायल हो गए। घायलोें को पुलिस की मदद सेे बुदनी स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने प्रकरण में जांच शुरू कर दी है।
बड़े-बड़े गड्ढे बन रहे दुर्घटना का कारण-
बुदनी से संदलपुर तक रास्तेभर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं। कई बार इन गड्ढों को लेकर शिकायतें भी हुई हैं, लेकिन इन पर पेंच वर्क नहीं कराया गया है। दरअसल बुदनी से संदलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग भी बनना है, लेकिन अब तक इसका काम भी शुरू नहीं हो सका है। इसके कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं औैर इन गड्ढोें के कारण भी वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button