Newsआष्टाइछावरजावरनसरुल्लागंजबुदनीमध्य प्रदेशरेहटीसीहोर

sehore news : बुधनी विधानसभा के बीएलओ बने मिसाल

सीहोर। कलेक्टर बालागुरू के. के नेतृत्व में जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। जिले के बीएलओ घर-घर जाकर गणना पत्रक वितरित करने और उन्हें बीएलओ ऐप पर अपलोड कर डिजिटलीकरण का कार्य कर रहे हैं।
एसआईआर प्रक्रिया के प्रथम चरण में जिले की चारों विधानसभाओं ने सराहनीय कार्य किया है, लेकिन बुधनी विधानसभा के बीएलओ ने विशेष रूप से अभूतपूर्व कार्यकुशलता का परिचय दिया है।
उत्कृष्ट प्रदर्शन
बुधनी विधानसभा में बीएलओ जीवन सिंह मेवाड़ा ने 04 नवंबर से 17 नवंबर की अवधि में ही 98.11 प्रतिशत डिजिटलीकरण का कार्य पूर्ण कर एक मिसाल कायम की है। उनके साथ नयादास बैरागी ने 80.88 प्रतिशत और प्रेम सिंह ने 78.08 प्रतिशत कार्य पूर्ण कर उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है।
अन्य विधानसभाओं में शीर्ष प्रदर्शन
आष्टा: गिरिश कुमार विश्वकर्मा 97.94, गजराज सिंह 94.61 प्रतिशत।
इछावर: जगन्नाथ सिंह 81.18 प्रतिशत।
सीहोर: ओमप्रकाश कुशवाहा 79.70 प्रतिशत।
कलेक्टर बालागुरू के. ने जीवन सिंह मेवाड़ा सहित सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बीएलओ की तेजी और प्रतिबद्धता की सराहना की। उन्होंने कहा कि ये बीएलओ न केवल अपनी जिम्मेदारियों को समय से पहले पूरा कर रहे हैं, बल्कि जिले के अन्य बीएलओ के लिए प्रेरणा स्रोत भी बन रहे हैं। उन्होंने टीमवर्क और तकनीक के समन्वय को सफलता का आधार बताया, जिससे जिले का लक्ष्य निर्धारित समय से पहले पूरा किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button