
सीहोर। पुस्तकें ज्ञान का भंडार होती है। व्यक्ति के जीवन में पुस्तकों का अत्याधिक महत्व है। पुस्तकें जहां हमें ज्ञान के साथ ही हमारा मार्गदर्शन करती हैं, वहीं पुस्तकें अच्छी मित्र भी हैं। यह बात कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने ग्राम भोजनगर में लायब्रेरी के उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में कही। किताबें हमारे लिए एक सबसे बड़े और सच्चे साथी की तरह साबित होती है। अच्छी किताबें पढ़कर अपने जीवन को उज्जवल बना सकते हैं। महान व्यक्तियों का कहना है कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में किताबें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। ग्राम भोजनगर की यह लायब्रेरी आपके ज्ञानवर्द्धन में बहुत उपयोगी साबित होगी। इस लायब्रेरी की स्थापना में मध्यप्रदेश की ब्राण्ड एम्बेसेडर और भोजनगर की बेटी मेघा परमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। इस अवसर पर मेघा परमार ने भी संबोधित किया।
कलेक्टर ने सुनी समस्याएं-
कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने भोजनगर में ग्रामवासियों के साथ बैठक कर गांव की समस्याओं को सुना और ग्रामवासियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने ग्रामवासियों से कहा कि सभी ग्रामवासी गांव के विकास के लिए सामूहिक रूप से प्रयास करें तो गांव आदर्श ग्राम बन जाएगा। इसके पश्चात उन्होंने प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण भी किया और स्कूल की व्यवस्थाओं को तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए।