निर्मम हत्या, कार से बांधकर फोरलेन पर 25 किलोमीटर तक घसीटा

सीहोर। भोपाल-श्यामपुर-ब्यावरा फोरलेन पर कार से बांध सड़क पर करीब 25 किलोमीटर तक घसीटकर एक युवक की निर्मम हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके मामले की जांच शुरू कर दी है। दो आरोपी को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। वारदात दो दिसंबर की रात श्यामपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक परिचित होने के साथ विकास नगर गोविंदपुरा भोपाल के रहने वाले हैं। दोनों राजस्थान अजमेर के पास नसीराबाद तेरवीं के कार्यक्रम में गए थे, रास्ते में लौटते समय शराब पीकर किसी बात पर विवाद हो गया, जिसमें आरोपी युवक ने टैक्सी (कार) चालक के साथ मिलकर हत्या कर दी।
पुलिस के मुताबिक मृतक संदीप नकवाल (35) पुत्र रमेश नकवाल 29 नवंबर को भोपाल से ट्रेन में सवार होकर नसीराबाद गया था, वहां उसके परिवार के कुछ लोग रहते हैं। इसी कार्यक्रम में भोपाल से राजेश चिराड़ की टैक्सी किराए पर लेकर संजीव नकवाल भी गए थे। वहां संजीव और संदीप नकवाल की मुलाकात हुई, दोनों ने कार से वापस भोपाल आना तय किया। वापसी के समय रास्ते में ड्राइवर राजेश चिराड़ के साथ मिलकर शराब पी। इसके बाद किसी बात पर विवाद हो गया। आरोपी युवकों ने संदीप नकवाल को गाड़ी के सीट बेल्ट में फंसा कर करीब 25 किलोमीटर तक घसीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस को डायल 100 के कंट्रोल रूम से मैसेज मिला, पुलिस ने दोराहा टोल नाके पर पहुंचकर कार को जब्त किया। पुलिस आरोपी युवक संजीव नकवाल और ड्राइवर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी का कहना है कि पुलिस हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है।
तस्वीर सामने आई, लेकिन भयावह है-
इस घटना की जो तस्वीरें सामने आई है वे बेहद भयावह एवं डरावनी है। आरोपियों ने मृतक के साथ जो किया वह बेहद निंदनीय है। मृतक युवक को गाड़ी से घसीटा गया, जिसके कारण उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह छिल गया और मृतक की हड्डी-मांस सब बाहर आ गया। तस्वीरें दिखाने लायक नहीं है। इस घटना के आरोपियों को फांसी की सजा से कम सजा नहीं होनी चाहिए।