
- सीहोर। त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के तहत अंतिम चरण में सीहोर जिले के बुधनी विकासखंड के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों में पंच, सरपंच, जनपद पंचायत और जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी-लंबी लाइन लगना शुरू हो गई। जिन पंचायतों में पंच, सरपंच जनपद और जिला पंचायत के लिए
वोटिंग हुई वहां पर मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। कई ग्राम पंचायत ऐसी भी रहीं जो पहले ही निर्विरोध हो चुकी हैं और वहां पर सिर्फ जनपद व जिला पंचायत सदस्यों के लिए वोटिंग हुई। ऐसे मतदान केंद्रों पर संख्या कम नजर आई। इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने परिवार के साथ ग्राम जैत पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह एवं बेटे कार्तिक एवं कुणाल के साथ ग्राम जैत पहुंचे थे। इधर बुधनी विकासखंड की माथनी ग्राम पंचायत में 95 वर्षीय पूनम बाई नागर ने भी वोट डाला। युवाओं की संख्या भी मतदान केंद्रों पर खासी नजर आई। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी सहित अन्य अधिकारी लगातार मतदान केन्दों का निरीक्षण करते रहे। मुख्यमंत्री ने सपरिवार गृह ग्राम जैत में मतदान किया-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार गृह ग्राम जैत पहुंच कर त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए ग्राम जैत के मतदान केन्द्र में मतदान कर अपने मताधिकार का उपयोग किया। उल्लेखनीय है कि ग्राम जैत की पंचायत समरस पंचायत है। इस पंचायत के सभी पंच और सरपंच निर्विरोध चुने गए हैं। ग्राम जैत से बुधनी जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक -13 से सदस्य का निर्वाचन भी निर्विरोध हुआ है। केवल जिला पंचायत के वार्ड क्रमांक-14 के उम्मीदवार के चुनाव के लिए मतदान हुआ। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सपरिवार केवल जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के लिए मतदान किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सभी मतदाताओं से जागरूकता के साथ मतदान करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा की मतदान लोकतंत्र की परम्परा में सबसे बड़ा दान है। सभी मतदाताओं से बढ़-चढ़ कर मतदान की अपील करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से अपने-अपने शहरों व निकायों के विकास में सहयोग देने की बात कही।
दूल्हे ने किया मतदान-
इतना हुआ मतदान-
आष्टा
Time – 1PM
Male-72045
Female-70681
Total-142726
Per =67.21%
Budni-
Time – 1PM
Male-28077
Female-25804
Total-53881
Per =64.47%