
सीहोर। केंद्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 के लिए विजेता शहरों की घोषणा की जा चुकी है। इन शहरों में सीहोर जिले के बुधनी एवं शाहगंज भी शामिल हैं। मध्यप्रदेश के आठ शहर इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, देवास, बुधनी और शाहगंज को राष्ट्रीय सम्मान के लिए नामांकित किया गया है। कलेक्टर बालागुरू के. ने बुधनी तथा शाहगंज नगर परिषद की टीम तथा नागरिकों को स्वच्छता सर्वेक्षण-2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है। सीहोर जिले की निकायों में सुपर स्वच्छ लीग सिटी में बुधनी को नामांकित किया गया है। उल्लेखनीय है कि सुपर स्वच्छ लीग सिटी एक नई श्रेणी है, जिसमें गत 3 वर्षों से जो कंसिस्टेंट परफॉर्मर हैं उन्हें प्रेसिडेंट अवार्ड दिया जाएगा तथा राष्ट्रपति के साथ एक ग्रुप फोटो सेशन आयोजित किया जाएगा। इसमें सुपर स्वच्छ लीग सिटी के सभी शहरों के पदाधिकारी शामिल होंगे। सुपर स्वच्छ लीग सिटी श्रेणी में मध्यप्रदेश के इंदौर एवं उज्जैन को भी नामांकित किया गया है। सीहोर जिले की शाहगंज नगर परिषद को प्रेजिडेंटल अवार्ड दिया जाएगा। शाहगंज के साथ ही प्रेजिडेंटल अवार्ड की श्रेणी में मध्यप्रदेश के भोपाल और देवास को भी नामांकित किया गया है। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 का परिणाम 17 जुलाई को नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में घोषित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के दौरान स्वच्छ शहरों की रैंकिंग एवं गार्बेज फ्री सिटी (स्टार रैंकिंग) की घोषणा की जाएगी। इस कार्यक्रम में सहभागिता के लिए विजेता नगरीय निकायों से 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दिल्ली जाएगा।