सीहोर। यूं तो भगवान शिवजी एवं हनुमानजी की जय-जयकार हर तरफ होती है। भगवान शिव के 11वें रूद्र अवतार के रूप में भी हनुमानजी को पहचाना जाता है, लेकिन इस समय बुधनी विधानसभा में भी ’शिव-हनुमान’ की जय-जयकार हो रही है। दरअसल इस बार बुधनी विधानसभा में ’शिव-हनुमान’ में चुनावी मुकाबला होने की पूरी संभावनाएं हैं। ’शिव’ मतलब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं ’हनुमान’ मतलब कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, जिन्हें कांग्रेस टिकट देकर मुख्यमंत्री के सामने प्रत्याशी बना सकती है। रविवार को भी बुधनी विधानसभा में ’शिव-हनुमान’ की जय-जयकार होती रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा के जहाजपुरा पहुंचे थे तोे वहीं कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा भी बुधनी विधानसभा के भैरूंदा पहुंची थी। जहाजपुरा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जमकर जय-जयकार हुई तोे वहीं भैरूंदा में हनुमानजी की जय-जयकार होती रही। इस दौरान कांग्रेस ने भी जनआक्रोश यात्रा के साथ हुंकार भरी।
मैं बुधनी विधानसभा में मुख्यमंत्री बनकर नहीं, बेटा-भईया और मामा बनकर आता हूं: शिवराज सिंह चौहान
मैं बुधनी विधानसभा में जब भी आता हूं तो यहां पर मुख्यमंत्री के रूप में नहीं आता हूं। मैं तो बुजुर्गों का बेटा, बहनों का भईया और मेेरे भांजे-भांजियों का मामा बनकर आता हूं। मैं सरकार भी चला रहा हूं तोे परिवार के सदस्य की तरह चला रहा हूं। इलाज के लिए पैसे देता हूं, भांजे-भांजियों को पढ़ाई के लिए पैसे, स्कूटी देता हूं उनकी फीस भरता हूं। वरिष्ठजनों की तीर्थ यात्रा का इंतजाम, किसानों को जीरो प्रतिशत पर ब्याज दिलाना, उनके लिए समय पर खाद की व्यवस्था और हर गरीब के रहने के लिए जमीन के पट्टे की व्यवस्था करना मेरे लिए महत्वपूर्ण रहा। मेरे जीवन का उद्देश्य ही मेरे प्यारे प्रदेशवासियोें एवं बुधनी विधानसभा के लोगों की सेवा करना है। मेेरा तोे जीवन ही धन्य होे गया है कि मुझे आपकी सेवा करने का अवसर मिला। ये बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौैहान ने कही। वे बुधनी विधानसभा के जहाजपुरा में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम केे तहत उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने जहाजपुरा में 10 करोड़ 50 लाख केे विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूूजन भी किए।
बुधनी विधानसभा में पहुंची जनआक्रोश यात्रा-
मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस आमने-सामने है। भाजपा ने जहां चुनाव से पहले जन आशीर्वाद यात्रा निकालकर सभी 230 विधानसभा क्षेत्रों में अपने पक्ष में माहौैल बनाया तोे वहीं अब कांग्रेस भी जनआक्रोश यात्रा लेकर निकली है। कांग्रेस की जनआक्रोश यात्रा हर दिन अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पहुंच रही है। सीहोर जिले में जहां जनआक्रोश यात्रा पहले आष्टा, इछावर एवं सीहोर पहुंची थी तो वहीं रविवार को यह यात्रा बुधनी विधानसभा के भैरूंदा मेें पहुंची। इससे पहले यात्रा में शामिल होेने के लिए भोपाल से भैरूंदा सड़क मार्ग से पहुंचे प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला, राष्ट्रीय सचिव कुलदीप इंदौरा, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, महिला कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा सहित अन्य नेताओें का रास्तेभर स्वागत हुआ। भैरूंदा पहुंचने पर भी इन नेताओें की भव्य अगवानी की गई। इसके बाद मंच पर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा हनुुमानजी सहित अन्य नेताओं ने बड़ी माला पहनाकर वरिष्ठ नेताओें का स्वागत किया।
यह समय बदलाव का है: जीतू पटवारी
भैरूंदा के बस स्टैंड पर आयोजित कार्यक्रम में जनआक्रोश यात्रा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जनता से पूछ रहे हैं कि चुनाव लड़ू या नहीं। अब जनता भी समझ गई है कि इस बार भाजपा का सूपड़ा साफ है। यह वक्त बदलाव का है, इसलिए सभी मैदान में डट जाएं और कांग्रेस को विधानसभा में जितानेे के लिए अपना पूरा दम लगा दें। जीतू पटवारी ने कहा कि मेरे लिए जैसे राऊ की जनता है वैसे ही बुधनी की जनता भी है। कांग्रेस की सरकार बनी तो बुधनी की जनता को सौैगात ही सौगात मिलेगी।
नकलची हैं मुख्यमंत्री और भाजपा सरकार: रणदीप सुरजेवाला
जनआक्रोश यात्रा मेें उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री नकलची हैं। वे कांग्रेस की योजनाओं की नकल करते हैं उन्हें चुराते हैं और खुद की वाहवाही कराते हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को प्रदेश की बहनोें की याद 18 साल के बाद आई है। उन्होंने योजना बनाई और राखी पर 250 रूपए दिए जिसकी एक किलो मिठाई भी नहीं आती। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हरदिन महिलाओं, युवतियों के साथ दुष्कर्म हो रहे हैं। उज्जैन में एक लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ और वह आठ घंटे तक निवस्त्र होकर सड़कों पर भटकती रही। किसी ने भी सुरक्षा नहीं दी। जनआक्रोश सभा में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता एवं आमजन मौजूद रहे। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह तोमर, कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी, बाबूलाल यादव, जिला प्रभारी गणेश तिवारी, जिला संगठन मंत्री राजकुमार पटेल, विक्रम मस्ताल शर्मा हनुमानजी, लक्ष्मी नारायण बंडाबाला, कैलाश कुंडल, महेश राजपूत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।