
सीहोर। विधानसभा चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 30 अक्टूबर को बुधनी विधानसभा क्षेत्र से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा अपना नामांकन पत्र भरेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह, बेटेे कार्तिकेय सिंह चौहान, कुणाल सिंह चौहान के साथ में अपने ग्रह ग्राम जैत पहुंचेंगे। यहां पर वे मंदिर में दर्शन करने के साथ ही बुजुर्गों से आशीर्वाद लेंगे। इसके बाद मुुख्यमंत्री सपरिवार मां बिजासन धाम सलकनपुर पहुंचेंगे। यहां पर पूजा-अर्चना के बाद मातारानी से आशीर्वाद लेकर बुधनी केे लिए निकलेंगे। बुधनी में तीन हजार से अधिक लाडली बहनों सहित जनसमूह की उपस्थिति में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना पर्चा दाखिल करेंगे। तीन बजे से पहले मुख्यमंत्री अपना पर्चा भरेंगे। इसके लिए भाजपा ने बुधनी में तैयारी की है। इसके बाद मुख्यमंत्री बुधनी में लोगों से मेेल-मुलाकात करेंगे।
विक्रम मस्ताल शर्मा ने किया सुंदरकांड पाठ, देवी-देवताओें के दर्शन-
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम मस्ताल शर्मा भी नामांकन के अंतिम दिन काफिले के साथ बुधनी पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले उन्होंने घर पर सुंदरकांड का पाठ करके अपने देवी-देवताओें के दर्शन किए। इसके बाद वे लावापानी पहुंचे और यहां पर तुमराम बाबा के दर्शन किए। यहां से वे ओंडिया स्थित हनुमानजी के मंदिर में दर्शन करके बुधनी के लिए रवाना होंगे। बुधनी में वे कांग्रेस नेताओें, कार्यकर्ताओें की उपस्थित में अपना नामांकन पत्र दाखिल करेेंगे। बुधनी विधानसभा क्षेत्र से ही समाजवादी पार्टी ने वैराग्यानंदजी महाराज मिर्ची बाबा को अपना प्रत्याशी बनाया है। वे भी अंतिम दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे युवा नेता आनंद सिंह राजपूत ने काफिले के साथ पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। कई अन्य उम्मीदवार भी यहां से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल कर रहे हैैं। इसके बाद 31 अक्टूबर कोे नामांकन पत्रोें की स्कूूटनी होगी। एक नवंबर को बुधनी विधानसभा के लिए चुनाव मेें रहने वाली प्रत्याशियों की स्थिति भी साफ हो जाएगी।