बुधनी विधायक ने दिखाई प्रचार रथ को हरी झंडी, वितरित किए प्रमाण-पत्र

रेहटी स्थित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति में हुआ आयोजन

रेहटी। प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति मर्यादित रेहटी द्वारा औषधि प्रसंस्करण केंद्र एवं वैद्य प्रेमनारायण शर्मा द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बुधनी विधायक रमाकांत भार्गव ने समिति के औषधि प्रसंस्करण के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो वहीं समिति द्वारा एकलव्य शिक्षा योजना के तहत छात्र-छात्राओं को वितरित की गई राशि के प्रमाण पत्र भी सौंपे। इस दौरान उन्होंने समिति द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए केंद्र की उपलब्धियों का भी बखान किया। उन्होंने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में रेहटी स्थित प्राथमिक वनोपज सहकारी समिति बेहतर कार्य कर रही है। समिति ने रेहटी सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कई अवार्ड भी जीते हैं। विधायक श्री भार्गव ने कहा कि समिति की स्थापना वर्ष 1989 में की गई थी। पिछले करीब 36 वर्षों में रेहटी समिति ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदुपत्ता संग्रहण की 7 करोड़ 92 लाख से अधिक राशि का वितरण किया है। इसके अलावा 6 करोड़ 12 लाख से अधिक प्रोत्साहन राशि का भी वितरण किया गया है। समिति द्वारा

327 संग्राहकों को सामूहिक बीमा की 13 लाख 70 हजार से अधिक राशि दी गई है। इस अवसर पर विधायक रमाकांत भार्गव ने वैद्य प्रेमनारायण शर्मा का स्वागत करते हुए कहा कि हमारा सौभाग्य है कि पिछले 25 वर्षों से वे निःशुल्क उपचार कर रहे हैं। आज यह संस्था विश्व स्तर पर अपनी पहचान बना चुकी है। संस्था को डीएफओ मगन सिंह डाबर द्वारा एक वाहन भी प्रदेश में प्रचार-प्रसार के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसे विधायक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले रेहटी पहुंचे विधायक रमाकांत भार्गव का समिति के अध्यक्ष कमल सिंह यादव, उपाध्यक्ष भीम सिंह कीर, जिला प्रतिनिधि रामनारायण साहू सहित भाजपा नेता आसाराम यादव, मनोहरलाल माहेश्वरी, मंडल अध्यक्ष बनवीर सिंह चंद्रवंशी, राजेश राजपूत, चेतन पटेल, नीतेश साहू, केशव चौहान सहित अन्य नेताओं, कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इसके बाद मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया।
प्रबंधक ने बताई उपलब्धियां –
कार्यक्रम में समिति के प्रबंधक सुरेश यादव ने समिति की उपलब्धियां बताते हुए यहां किए गए कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 1988-89 में समिति तेंदूपत्ता संग्रहण के लिए बनाई गई थी। इसमें अभी तक हितग्राहियों को 7 करोड़ 92 लाख 12 हजार 905 रुपए की राशि दी गई है। इसके अलावा एकलव्य शिक्षा योजना के तहत तेंदुपत्ता संग्राहकों के 215 बच्चों को 17 लाख 63 हजार 629 रूपए की राशि भी प्रदान की गई है। वर्ष 2022-23 के लिए 19 बच्चों को 2 लाख 29 हजार 969 रूपए की राशि के प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं। औषधि केंद्र अब तक 20 करोड़ से अधिक की राशि का व्यवसाय भी कर चुका है। समिति को अंतरराष्ट्रीय वन मेला, राष्ट्रीय वन मेला, ट्राइफेड आदि महोत्सव, एनसीडीसी इंटरनेशनल ट्रेड फेयर दिल्ली, एनसीडीसी अवार्ड 2022, खादी महोत्सव एवं अन्य व्यापारिक महोत्सव से अब तक 48 बार पुरस्कार भी प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा समिति ने रोजगारोन्मुखी परियोजना कार्य प्रशिक्षण के तहत 290 विद्यार्थियों को औषधि निर्माण एवं कच्ची औषधियों के बारे में 15-15 दिनों का प्रशिक्षण भी दिया। इस दौरान डीएफओ मगन सिंह डाबर, रेहटी वन परिक्षेत्र अधिकारी चंदर सिंह भिलाला, डिप्टी रेंजर हरीश माहेश्वरी सहित वन विभाग का अमला भी मौजूद रहा।

Exit mobile version