बुधनी पुलिस ने किया फर्जी दस्तावेज से गाड़ी किराए पर लेने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 वाहन भी बरामद

राजेश ठाकुर, बुधनी।

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के बीच में सीहोर पुलिस द्वारा लगातार बड़े-बड़े अपराधोें के खुलासे किए जा रहे हैं। इसी दौरान अब जिले की बुधनी थाना पुलिस ने भी एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो फर्जी दस्तावेज के आधार पर गाड़ी का एग्रीमेंट करके किराए पर लेते थे औैर बाद में फरार हो जातेे थे। वे अब तक कई गाड़ी मालिकोें को चूना लगा चुके हैं, लेकिन इस बार बुधनी पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच कार कीमत करीब 50 लाख रूपए भी बरामद की है। इसके साथ ही एक आरोपी कोे भी पकड़ा है। पुलिस अन्य आरोेपियों की तलाश में भी जुटी हुई है। आरोपी से पूछताछ भी की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन, एएसपी गीतेेश गर्ग, एसडीओपी बुधनी शशांक गुर्जर केे मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी चैनसिंह रघवंशी के नेतृत्व में बुधनी थाना पुलिस टीम नेे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस से मिली जानकारी अनुसार दिनांक 4 अक्टूबर को बुधनी निवासी सूरज राजौरिया ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नई बोलेरो वाहन को एक परिचित ने एग्रीमेंट कर किराए के नाम पर भोपाल ले गया था। 1 महीने से ऊपर बीत जाने के बाद न तो गाड़ी का किराया मिला और न ही गाड़ी की कोई जानकारी मिली। इस संदेह को लेकर बुधनी निवासी सूरज राजौरिया द्वारा बुधनी थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें सीहोर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने तत्काल मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए निर्देश दिए। इसके बाद टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने इस मामले में अपराध क्रमांक 333/23 धारा 420,406 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की। इस दौरान पुलिस कोे सूचना मिली कि रणजीत उर्फ रंजीत पिता सुंदर सिंह जोहिल उम्र 35 साल निवासी 84 ए सेक्टर प्रेमनगर नारियलखेडा थाना गौतमनगर भोपाल वर्तमान में निवास एल-14 कोरल लाईफ फेस 2 थाना निशातपुरा जिला भोपाल इस चोरी में शामिल है। पुलिस ने आरोपी युवक को थाना निशातपुरा जिला भोपाल से रिमांड पर लेकर पूछताछ की। इसके बाद आरोपी की निशानदेही पर 50 लाख की कीमत के 5 चार पहिया वाहन जब्त करने में सफलता हासिल की है। आरोपी रंजीत सिंह पर पूर्व में भी भोपाल के अन्य थानों में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज़ हैं। पुलिस इस मामले की जांच बारीकी से कर रही है। पुलिस को संभावनाएं हैैं कि आरोपियोें से और भी खुलासेे होंगे। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 5 चार पहिया वाहन जिसमें एक महिन्द्रा बोलेरो, मारूति सुजूकी डिजायर, ह्यूंडाई कंपनी की वरना, मारूति सुजूकी स्वीफ्ट, एक होंडा कंपनी की अमेज कुल कीमत करीब 50 लाख रूपए की बरामद की है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी बुधनी निरीक्षक चैनसिंह रघवंशी, राकेश शुक्ला, संदीप जाट, राजेश मालवीय, सतीश, रणवीर, हरिसिंह, सोनू सिंह चौहान, हर्षित मालवीय, अरूण की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना है-
पुलिस को बुधनी निवासी एक फरियादी ने शिकायत की थी कि उसकी गाड़ी भोेपाल के रंजीत सिंह ने एग्रीमेंट पर ली थी, लेकिन न किराया मिला और न ही गाड़ी का कोई पता चला है। शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन की तो आरोपी की हकीकत सामनेे आई है। आरोपी कोे पकड़कर पूछताछ की तोे उसने जुर्म कबूल किया है। पुलिस उसके अन्य साथियोें की तलाश में भी जुटी हुई है।
– शशांक गुर्जर, एसडीओपी, बुधनी