
सीहोर। जिले का बुदनी विधानसभा क्षेत्र इन दिनों एक खास राष्ट्रीय खुशी की उम्मीद में है, जिसका केंद्र यहां के जैत गांव के निवासी और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं। बुदनी का नाम देश की राजधानी में अपनी पहचान मजबूत कर रहा है और अब खबर है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के नए इनपुट के बाद मंत्री चौहान की सुरक्षा को और भी कड़ा कर दिया गया है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान पहले से जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा में हैं, लेकिन शुक्रवार देर रात उनकी सुरक्षा व्यवस्था में अभूतपूर्व इजाफज्ञ किया गया। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय को मिले गोपनीय इनपुट के बाद केंद्र ने सुरक्षा पुख्ता करने के निर्देश जारी किए। इधर राजधानी भोपाल के 74 बंगला स्थित उनके बी-8 आवास के चारों तरफ पुलिस ने अतिरिक्त बैरिकेडिंग कर दी है। दिल्ली स्थित उनके सरकारी आवास पर भी सुरक्षा का घेरा कड़ा किया गया है। कयास लगाए जा रहे हैं केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय हो गया है।
बुदनी और जैत में गौरव की भावना
अचानक से बढ़ी शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा के बाद से बुदनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों में खुशी की अनुभूति हो रही है। सभी एक दूसरे से कानाफूंसी करते नजर आ रहे हैं। हालांकि फिलहाल यह उम्मीद है, इस पर अभी मुहर लगना बाकी है।