रेहटी। युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं उन्हें मंच देने के उद्देश्य से युवा नेता व मुख्यमंत्री के पुत्र कार्तिकेय सिंह चौैहान लगातार प्रयासरत हैं। यही कारण है कि वे लगातार खेलों का आयोजन भी करवा रहे हैं। पहले उन्होंने जहां प्रेम-सुंदर क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट का आयोजन करवाया था तो अब उनकी पहल पर कबड्डी महाकुंभ का आयोजन भी किया जा रहा है। उनकी मंशा है कि वे युवाओं कोे ऐसा मंच दें, ताकि वेे उस मंच केे माध्यम सेे देश-विदेश में बुदनी विधानसभा सहित प्रदेशभर का नाम रोशन करें।
अब इसी कड़ी में बुदनी विधानसभा में कबड्डी महाकुंभ का आयोजन भी किया जा रहा है। 29 जून से एक जुलाई तक कबड्डी महाकुंभ का आयोजन होगा। इस दौरान बुदनी विधानसभा के सभी मंडलों में यह प्रतियोगिता होगी। भारतीय जनता युवा मोर्चा सलकनपुर मंडल द्वारा रेहटी स्थित मंडी प्रांगण में आयोजन की भव्य तैयारियां की गईं हैं। कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्तिकेय सिंह चौैहान करेंगे।
टीमें लड़ाएंगी पेंच, खिलाड़ी दिखाएंगे दम-
बुदनी विधानसभा के युवा एवं खेल प्रतिभाओें का अब तीन दिन तक यहां पर जमावड़ा रहेगा। सभी मंडलों में कबड्डी टीमें जहां एक-दूसरे से पेंच लड़ाएंगी तो वहीं खिलाड़ी भी यहां पर अपना दम दिखाएंगे। सलकनपुर मंडल की करीब 54 टीमें आपस में एक-दूसरे से कबड्डी मैैच खेलेेगी। इसी तरह अन्य मंडलों की टीमें भी एक-दूसरे से मैच खेलेगी। कबड्डी प्रतियोगिता दिन-रात चलेगी।
प्रेम-सुंदर क्रिकेट मेमोरियल टूर्नामेंट भी रहा था सफल-
बुदनी विधानसभा मेें प्रेम-सुंदर मेेमोरियल टूर्नामेंट का भी लगातार सफल आयोजन होता रहा है। क्रिकेट प्रेमियों एवं खिलाड़ियों में यह टूर्नामेंट काफी लोकप्रिय है। इस आयोजन के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं भी सामने आईं हैं, जिन्होंने अपना खेल दिखाकर सबका दिल भी जीता है। अब कबड्डी प्रेमियों के लिए भी यहां पर भव्य आयोजन किया जा रहा है।
युवा मोर्चा कर रहा आयोजन की तैयारियां-
भारतीय जनता युवा मोर्चा कबड्डी प्रतियोगिता की तैैयारियोें में जुटा हुआ है। युवा नेता एवं मुख्यमंत्री केे पुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं युवा मोर्चा सीहोर के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र पाटीदार के निर्देशन में बुदनी विधानसभा में भाजयुमोे की टीम तैयारियोें में जुटी हुई है। भाजयुमोे सलकनपुर मंडल के ग्रामीण अध्यक्ष धर्मेंद्र सोलंकी ने बताया कि कबड्डी प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी हो गई हैं।