बुदनी। होली पर सीहोर जिले की बुदनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 300 लीटर से अधिक अवैध देशी-विदेशी शराब जप्त की है। बुदनी पुलिस द्वारा क्षेत्र के ढाबों पर दबिश दी गई थी। इस दौरान यहां पर अवैध रूप से देशी-विदेशी शराब परोसी जा रही थी। पुलिस ने अवैध शराब जप्त कर मामला दर्ज किया है।
सीहोर जिले में होली पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देश के बाद एएसपी गीतेश गर्ग एवं एसडीओपी शशांक गर्जुर के मार्गदर्शन में बुदनी पुलिस ने मुहिम चलाई। इस दौरान होली के अवसर पर क्षेत्र के ढाबों पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई। इस दौरान पुलिस ने बुदनी स्थित राजपूत ढाबा एवं बाबूजी ढाबा से सबसे ज्यादा शराब जप्त की है। पुलिस ने दोनों ढाबा संचालकों के खिलाफ धारा 34(2) भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया है। इसी तरह अन्य 5 आरोपियों के विरुद्ध 34 आबकारी एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि अवैध शराब को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपियों को नहीं छोड़ा जाएगा। इस कार्रवाई में निरीक्षक एवं बुदनी थाना प्रभारी विकास खींची, सउनि अशोक दुबे सोनी, रामकृष्ण गौर, लोकेश रघुवंशी, अजय जाटव, डोली मौर्य, हर्षित कपूर, प्रशांत सोनू, दीपिका, नर्मदा प्रसाद का सराहनीय सहयोग रहा।