दिल्ली के अंतरराष्टÑीय व्यापार मेले में रहेगी बुदनी के लकड़ी के खिलौनों की धूम

- 14 नवंबर से 28 नवंबर तक दिल्ली के प्रगति मैदान में लगेगा मेला

सुमित शर्मा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार बुदनी के लकड़ी के खिलौनों को अंतरराष्टÑीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए दिल्ली में लगने वाले अंतरराष्टÑीय व्यापार मेले में स्टॉल लगाया गया है। इस दौरान मेले में बुदनी के खिलौनों की धूम रहेगी। यह स्टॉल एक जिला-एक उत्पाद के तहत लगाया जा रहा है। व्यापार मेला 14 नवंबर से 28 नवंबर तक चलेगा।
बुदनी के लकड़ी के खिलौनों को पहचान दिलाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पहल की है। उनकी पहल पर खिलौनों के लिए एक प्लेटफार्म तैयार किया गया है। बुदनी के खिलौनों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयोग एवं प्रयास किए जा रहे हैं। पहले जहां राजधानी सहित कई अन्य रेलवे स्टेशनों पर बुदनी के खिलौनों के स्टॉल शुरू कराए गए हैं तो वहीं अब दिल्ली के प्रगति मैदान में पर आयोजित अंतरराष्टÑीय व्यापार मेले में भी बुदनी के लकड़ी के खिलौनों का स्टॉल लगाया गया है। इससे पहले पिछले दिनों चित्रकूट में भी एक आयोजन में बुदनी के खिलौनों का स्टॉल लगाया गया था।
दुनियाभर से आते हैं लोग-
दिल्ली के प्रगति मैदान पर आयोजित अंतरराष्टÑीय व्यापार मेले में जहां देशभर के राज्यों से लोग आते हैं तो वहीं विदेशों से भी कई लोग इस व्यापार मेले में खरीददारी करने के लिए पहुंचते हैं। इस दौरान लोगों की नजरों में बुदनी के लकड़ी के खिलौने भी आएं और वे इनकी खरीदारी करें, इसके लिए अंतरराष्टीय व्यापार मेले में स्टॉल लगाया गया है। यहां बता दें कि इससे पहले सीहोर जिले के बुधनी में निर्मित लकड़ी के खिलौने को भोपाल में स्थाई रूप से उपलब्ध कराने के लिए गौहर महल में एक्सक्लूसिव शोरूम का शुभारंभ किया गया है। भोपाल के गौहर महल में देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और हस्तशिल्प निर्मित कलात्मक वस्तुओं और खिलौनों का क्रय करते हैं। शोरूम से बुधनी के खिलौनों की पहचान देश-विदेश में स्थापित करने में मदद मिलेगी।
बनाई जा रही है निर्यात एवं बिक्री की कार्ययोजना-
एक जिला एक उत्पाद के तहत बुदनी के लकड़ी के खिलौनों को अंतरराष्ट्रीय पहचान देने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत बुधनी के खिलौना कारों का प्रशिक्षण तथा निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराकर वृहद स्तर पर खिलौनों का निर्माण किया जा रहा है। खिलौने का देशभर में विक्रय तथा निर्यात के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार काम किया जा रहा है। पूर्व कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने भी इस दिशा में बेहतर प्रयास किए हैं तो वहीं जिले के नवनियुक्त कलेक्टर प्रवीण सिंह के प्रयास भी इस दिशा में शुरू हो गए हैं।