अपराधियों के घरों पर चलाया जाए बुलडोजर, मृतक के परिजनों को दी जाए आर्थिक मदद

विश्वकर्मा सुतार समाज सेवा समिति और शिवसेना जिला सीहोर ने दी अशोक को श्रद्धांजलि

सीहोर। बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर अशोक विश्वकर्मा के हत्यारों के घरों पर बुलडोजर चलाने, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा देने सहित मृतक अशोक की पत्नी को सरकारी नौकरी देने व मासूम बच्चों के पालन पोषण के लिए परिवार को आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग शासन प्रशासन से विश्वकर्मा सुतार समाज सेवा समिति और सीहोर जिला शिवसेना द्वारा की गई है। मंगलवार की रात कोतवाली चौराहे पर विश्वकर्मा सुतार सेवा समाज के उपाध्यक्ष डॉ. अशोक विश्वकर्मा एवं विश्वकर्मा समाज के पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर विश्वकर्मा, युवा विश्वकर्मा समाज संगठन अध्यक्ष रवि विश्वकर्मा, शिव सेना जिला अध्यक्ष गब्बर यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। बजाज फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मृतक अशोक विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष कैंडल जलाकर पुष्पांजलि अर्पित कर 2 मिनट का मौन धारण कर विश्वकर्मा सुतार समाज और जिला शिवसेना के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान नंदकिशोर विश्वकर्मा, देव विश्वकर्मा, राम विश्वकर्मा, कमलेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, हेमंत विश्वकर्मा, शैलेंद्र विश्वकर्मा, पवन विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, डॉ. अशोक विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, प्रिंस विश्वकर्मा, जितेंद्र विश्वकर्मा अमित, रवि विश्वकर्मा, राम, सोनू जाट, गब्बर पहलवान, नीरज गुप्ता, पप्पू यादव, विजय यादव, अखलेश राठौर, याकूब कुरेशी, पीयूष यादव, शंकी विश्वकर्मा आदि शामिल थे।