
सीहोर। जिले की भैरूंदा तहसील के ग्राम चीच में रिश्तेदारों के बीच जमीनी विवाद में गोलियां चल गईं। बताया जा रहा है कि 22 डिस्मिल जमीन को लेकर पंवार समाज के आपसी रिश्तेदार जीजा-साला के बीच में विवाद चल रहा था। मामला कोर्ट में भी विचाराधीन है। इसी दौरान एक पक्ष द्वारा जमीन पर तार फेसिंग की जा रही थी, तभी दूसरा पक्ष पहुंच गया और उन्होंने तार फेसिंग उखाड़ दी। इसको लेकर विवाद ज्यादा बढ़ गया और गोली भी चल गई। इसमें मनोहर पंवार पिता गोरेलाल पंवार निवासी
सरपंच-उपसरंपच भी हैं जीजा-साला-