iPhone 12 128GB पर बम्पर डिस्काउंट , अभी खरीदे
Amazon Summer Sale को खत्म हुए दो हफ्ते से भी अधिक समय बीत चुका है लेकिन बात अगर iPhone 12 को लेकर हो तो इस स्मार्टफोन पर अब भी आकर्षक सेल लगी हुई है। अमेजन पर कुछ समय के लिए आईफोन 12 मॉडल की कीमत कम हो चुकी है। हालांकि ये सेल सिर्फ 128 जीबी वेरिएंट के लिए ही मौजूद है। अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं और एक बेहतरीन मिड-रेंज फोन किफायती दामों पर खरीदना चाहते हैं तो एंड्रायड छोड़कर एक चमचमाते Apple iPhone को अमेजन की इस सेल से खरीद सकते हैं।
iPhone 12 128GB Price in India
बता दें कि इस वेरिएंट की कीमत बाजार में फिलहाल 70,900 रुपये है। लेकिन Amazon पर इस समय फ्लैट 16 प्रतिशत का डिस्काउंड इस मॉडल पर दिया जा रहा है जिससे आईफोन की कीमत सीधा 59,900 हो जाती है। हालांकि अगर आपके पास कोई पुराना स्मार्टफोन मौजूद है तो आप एक्सचेंज ऑफर के तहत 11,050 रुपये तक का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं। इससे लगभग 71 हजार वाले आईफोन 12 की कीमत महज 48,850 रुपये रह जाएगी। 16 प्रतिशत छूट यानी 11 हजार की सीधी बचत और 11050 रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट तो इस हिसाब से कुल 22050 रुपये तक की छूट का फायदा मिल रहा है।
स्टेप 1
सबसे पहले आपको एमेजॉन की वेबसाइट पर जाना है और सर्च बार में आईफोन 12, 128 जीबी लिखना है।
स्टेप 2
इसके बाद आप आईफोन 12, 128 जीबी में अपने फेवरेट कलर को चुन सकते हैं
स्टेप 3
आपको इसके बाद टॉप लेफ्ट में विद एक्सचेंज बॉक्स पर क्लिक करना है।
स्टेप 4
इसके बाद अपने जिस भी पुराने फोन को एक्सचेंज करना चाहते हैं, उसका मॉडल और आईएमईआई नंबर डाल सकते है।
स्टेप 5
इसके बाद आपको आईफोन 12 की नई और डिस्काउंट वाली कीमत स्क्रीन पर दिखने लगेगी। आप चाहें तो अब आईफोन 12 खरीद सकते हैं।