
सीहोर। मध्य प्रदेश पॉवर जनरेटिंग कंपनी लिमिटेड ने राज्य के तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं के लिए रो?गार का एक ब?ा अवसर प्रदान किया है। कंपनी ने प्लांट असिस्टेंट (मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) के कुल 90 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड जैसे इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, फिटर आदि में आईटीआई सर्टिफिकेट रखी गई है। इन चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतनमान दिया जाएगा जो 25,300 से शुरू होकर 80,500 प्रति माह तक हो सकता है। भर्ती प्रक्रिया 01 दिसंबर से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है। इन पदों पर चयन पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। यह भर्ती मध्य प्रदेश के उन आईटीआई धारकों के लिए एक अच्छा मौका है जो राज्य सरकार के उपक्रम में सुरक्षित और सम्मानजनक नौकरी पाना चाहते हैं।