रेहटी। भोपाल से चलकर छीपानेर जाने वाली एक यात्री बस के ब्रेक फेल हो गए। बस देलावाड़ी घाट पर थी। गनीमत यह रही कि ब्रेक फेल होने के बाद गाड़ी सड़क के किनारे बने डिवाइडर पर जाकर रूक गई। इससे बस में सवार 20 यात्री बाल-बाल बच गए। हालांकि बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों को चोटेें आईं हैं। घटना की सूचना जैसे ही रेहटी थाने में पहुंची तो वहां से थाना प्रभारी संध्या मिश्रा पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गईं और आकर मोर्चा संभाल लिया।पुलिस ने घायल हुईं सलकनपुर निवासी 45 वर्षीय सोमा बाई सहित दो अन्य घायलों कोे रेहटी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भिजवाया। यहां पर घायलों का इलाज किया गया। सोमा बाई के पैरों में चोेंट लगी है। हालांकि तीनों को मामूली ही चोटेें आईं हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
लगातार दुर्घटनाग्रस्त हो रही हैं यात्री बसें, नहीं होती है जांच-
सीहोर जिले में बसों के लगातार दुर्घटना होने के बाद भी आरटीओ द्वारा इन बसों की जांच नहीं की जा रही है। अनफिट बसें सरपट सड़क पर दौड़ रही हैैं। आरटीओ द्वारा इन बसों को फिटनेस सर्टिफिकेट बांटकर दुर्घटनाओं केे लिए आमंत्रण दिया जा रहा है। घटना के बाद परिवहन विभाग जागता है, लेकिन फिर उसी ढर्रेे पर सिस्टम चलने लगता है। कई बार दुर्घटनाओं के बाद जब जांच की गई तोे सामनेे आया कि बसें अनफिट थीं, लेकिन इसके बाद भी बिना रोक-टोेक के सरपट दौड़ रही है।