Newsआष्टाइछावरइंदौरग्वालियरजबलपुरजावरनसरुल्लागंजबुदनीभोपालमध्य प्रदेशरेहटीविशेषसीहोर

सीएम हाउस का अधिकारी बनकर डॉक्टर को फोन किया, ईडी की कार्रवाई रुकवाने के लिए मांगे एक करोड़ 11 लाख रुपए

सीहोर-भोपाल। सीएम हाउस का अधिकारी बनकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम से एक डॉक्टर को ईडी की रेड से बचाने के एवज में एक करोड़ 11 लाख रुपए वसूली का मामला सामने आया है। इस मामले में भोपाल क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
जानकारी के अनुसार एलबीएस अस्पताल भोपाल के संचालक डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके पास सीएम हाउस के नंबर से फोन आया। इसमें कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन करके ईडी की रेड को लेकर आगाह करने के लिए कहा है। सीएम हाउस का अधिकारी बनकर फोन करने वाला व्यक्ति एलम सिंह परमार, भोपाल नाका मुरली सीहोर बताया जा रहा है। फोन पर डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव से कहा गया है कि उनके घर पर ईडी की रेड पढ़ने वाली है, इसके लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि उन्हें सूचना दे दी जाए। सीएम हाउस का अधिकारी बनकर डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव से यह भी कहा गया है कि उनके घर पर ईडी की रेड पढ़ने वाली है, इसलिए रिकार्ड दुरूस्त कर लें। डॉ. श्रीवास्तव ने एफआईआर में बताया है कि जब फोन करने वाले से नाम पूछा गया तो उसने नाम बताने से मना करते हुए कहा कि वह सीएम स्टॉफ से है और यह गोपनीय है। शिकायत में बताया गया है कि फोन करने वाले व्यक्ति ने मुख्यमंत्री निवास पर बुलवाकर मुख्यमंत्री द्वारा ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर गोविलाजी के साथ मीटिंग कराने की बात करके मामले को सेट करने की बात भी कही है। शिकायत में कहा गया है कि डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव के खिलाफ 80 पेजों के दस्तावेज है, वे उनको दिखा दिए जाएंगे और वे बैठकर ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ मामला सेट कर लें।
मांगा एक लाख का चैक, एक करोड़ 10 लाख नकद-
सीएम हाउस का फर्जी अधिकारी बनकर फोन करने वाले ने डॉ भूपेंद्र श्रीवास्तव से एक लाख रुपए का चैक मांगा है, जो भारतीय जनता पार्टी के नाम से मांगा गया है। इसको लेकर कहा है कि यह एक लाख रुपए का चैक दिल्ली भेजा जाएगा, जो कि सदस्यता शुल्क है। भाजपा सदस्य बनने के बाद किसी तरह की कोई रेड नहीं पड़ेगी, कोई कार्रवाई नहीं होगी। इस मामले में जब डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव ने सीएम निवास पर पूछताछ की तो पता चला है कि इस तरह का कोई फोन यहां से नहीं किया गया है। अब वह फिर से डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव ने एक करोड़ 10 लाख रुपए नकदी मांग रहा है। नहीं देने पर ईडी की रेड पढ़ने की धमकी भी दे रहा है। भोपाल क्राइम ब्रांच द्वारा इस मामले में आरोपी एलम सिंह परमार, भोपाल नाका मुरली सीहोर सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें पुलिस ने भादवि की धारा 417,419,465,468,385,389,66सी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button